छपरा रेप कांड में दो आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आईटीबीपी जवान पर भी आरोप
topStories0hindi561694

छपरा रेप कांड में दो आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आईटीबीपी जवान पर भी आरोप

 छपरा नाबालिग से गैंगरेप के मामले में गिरफ्तार आरोपियों में एक आईटीबीपी जवान का नाम सामने आया है.

छपरा रेप कांड में दो आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आईटीबीपी जवान पर भी आरोप

सारणः छपरा नाबालिग से गैंगरेप के मामले में गिरफ्तार आरोपियों में एक आईटीबीपी जवान का नाम सामने आया है. रेप कांड मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि आईटीबीपी का जवान फरार है. पुलिस लगातार छापेमारी कर गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.

इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में सोनू और आतिश का नाम शामिल है. इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, एक अन्य आरोपी भी शामिल है जो आईटीबीपी का जवान है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

A ITBP jawan accused in Chhapra rape case two already arrest

आपको बता दें कि पीड़िता ने तीन लोगों पर रेप का आरोप लगाया था, जिसमें पुलिस ने अब तक दो को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता को बेहोशी के हालत में इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया था. 

बता दें कि घटना के बाद जब पीड़िता खून से लथपथ रोते बिलखते घर पहुंची तो घर वाले कुछ समझ नहीं पाए थे. जिसके तुरंत बाद परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जब लड़की को होश आया तो उसने परिजनों को जानकारी दी. 

फिलहाल सारण पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Trending news