पटना: मासूम बेटी को पीटकर पत्नी को वीडियो भेजता था हैवान पिता, गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar510086

पटना: मासूम बेटी को पीटकर पत्नी को वीडियो भेजता था हैवान पिता, गिरफ्तार

दरअसल पूरा मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है. शराब के नशे में आरोपी अपने पत्नी की लगातार पिटाई किया करता था जिससे तंग आकर पत्नी अपनी तीनों बेटियों को लेकर घर से अलग रहती थी.

वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी पिता की गिरफ्तारी का निर्देश दिया.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार के पटना के कंकड़बाग थाना का एक ऐसा झकझोर देने वाला सामने आया है. दरअसल हैवान पिता ना सिर्फ शराब के नशे में अपनी ही मासूम बेटी को पीटता था और वीडीओ बनाकर अपनी ही पत्नी को भेजता था. 

दरअसल पूरा मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है. शराब के नशे में आरोपी अपने पत्नी की लगातार पिटाई किया करता था जिससे तंग आकर पत्नी अपनी तीनों बेटियों को लेकर घर से अलग रहती थी.

इसके बाद भी पिता मासूम बच्ची को अपने पास ले आया करता था और शराब के नशे में मासूम की पिटाई किया करता था. इसके बाद पिटाई का वीडीओ अपनी पत्नी को भेजता था. आखिरकार अपने पति के करतूत से तंग आकर पत्नी ने पिटाई की वीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी पिता की गिरफ्तारी का निर्देश दिया और हैवान पिता को नशे के हालात में गिरफ्तार किया और बच्ची को मुक्त कराया.

सिटी एसपी ईस्ट राजेन्द्र कुमार भील ने इस मामले को पारिवारिक विवाद बताया है. वहीं, इस मामले में आरोपी पिता का कहना है कि पत्नी अलग रह रही थी और कई बार साथ रहने की बात कही गई लेकिन साथ नहीं रहना चाहती थी. इससिए बच्ची की पिटाई कर वीडीओ भेजा करता था ताकि इसे देख कर पत्नी वापस आ जाए. 

पीड़ित मासूम ने बताया कि पापा जब जब शराब के नशे में होते थे तब पिटाई किया करते थे आज जन्मदिन पर भी पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस को पत्नी के बयान का इंतजार है क्योंकि पत्नी के बयान के आधार पर ही मामले की तह तक जाकर पुलिस कार्रवाई करेगी.