बगहा: जाम की समस्या का प्रशासन ने निकाला हल, अतिक्रमण हटाने को दी 24 घंटे की मोहलत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar799814

बगहा: जाम की समस्या का प्रशासन ने निकाला हल, अतिक्रमण हटाने को दी 24 घंटे की मोहलत

साथ ही गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली का परिचालन दिन में पूरी तरह रोक दिया गया गया है और अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण खाली करने का निर्देश दिया गया है.

बगहा: जाम की समस्या का प्रशासन ने निकाला हल, अतिक्रमण हटाने को दी 24 घंटे की मोहलत.

इमरान अजीज/बगहा: बिहार के बगहा में जाम की समस्या से निजात दिलाने समेत नगर के सौंदर्यीकरण करण को लेकर प्रशासन ने सख़्त कदम उठाया है. दरअसल गोरखपुर-बेतिया को जोड़ने वाली मुख्य सड़क एनएच 727 पर बगहा में जाम की समस्या आम हो गई है नतीजतन यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

ऐसे में स्थानीय लोगों द्वारा कि गई शिकायत के बाद बगहा एसडीएम आईएएस शेखर आनंद खुद सड़क पर उतरे और अतिक्रमण हटवाने को लेकर कई दिशा निर्देश दिया. लिहाजा आईएएस अधिकारी के आदेश पर नगर परिषद ने सड़क किनारे अतिक्रमण किये दुकानदारों और टेम्पू चालकों को अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घण्टे की मोहलत दी है.

बता दें कि चीनी मिलों में पेराई सत्र शुरू होने के बाद गन्ना लदे ओवर लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली की वजह से भारी जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है जिससे यात्री आय दिन हलकान परेशान हो रहे हैं. यही वजह है कि मुख्य शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर एसडीएम ने पहल शुरू की है और बताया जा रहा है कि टेम्पू स्टैंड के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है. 

साथ ही गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली का परिचालन दिन में पूरी तरह रोक दिया गया गया है और अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण खाली करने का निर्देश दिया गया है.

गौरतलब हो कि बगहा में बस व टेम्पू स्टैंड नही होने से एनएच किनारे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है ऐसे में प्रत्येक वर्ष जिला प्रशासन अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर जोश खरोश से अभियान चलाता है, लेकिन नतीजा ढांक के तीन पात वाली ही निकलती है. इस मर्तबा ख़ुद बगहा शेखर आंनद एसडीएम और नगर परिषद प्रबंधन की पहल क्या रंग लाती है देखने वाली बात होगी.