40 सालों के बाद अब अंतिम चरण में है कोनार सिंचाई परियोजना का काम
Advertisement

40 सालों के बाद अब अंतिम चरण में है कोनार सिंचाई परियोजना का काम

करीब 40 सालों से अधिक समय से कोनार सिंचाई परियोजना का काम अब अपने अंतिम चरण पर है.

कोनार सिचाई परियोजना अब अंतिम चरण में हैं.

हजारीबागः झारखंड के हजारीबाग जिले के कोनार डैम जल्द ही एक बड़े वरदान के साथ कृषि क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है. करीब 40 सालों से अधिक समय से कोनार सिंचाई परियोजना का काम अब अपने अंतिम चरण पर है. जिसके बाद से हजारीबाग के विष्णुगढ़ इलाका ही नहीं बल्कि पास के 2 जिले गिरिडीह और बोकारो को भी इसका लाभ मिल सकेगा.

कोनार परियोजना में बन रहे टनल का काम लगभग पूरा हो गया है. जिसके बाद से इन तीनों जिले के सैकड़ों हेक्टेयर भूमि को पानी मिल सकेगा और इलाका कृषि क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना सकेगा.

जिसका सीधा फायदा से हजारीबाग जिले को ही नहीं बल्कि पास के जिले गिरिडीह और बोकारो के भी सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि को सीधा लाभ मिल सकेगा.

आपको बता दें कि 1979 से ही कोनार डैम चैनल के माध्यम से खेतों तक पानी पहुंचाने की परियोजना पर काम चल रहा था. जिससे बाद 2013 में फिर से इस परियोजना को बलेचा इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी को काम पूरा करने के लिए दिया गया. जिसका काम अब अंतिम चरण पर है. इसके शुरू हो जाने से उग्रवाद के लिए जाना जाने वाला विष्णुगढ़ कृषि कार्यों में भी अव्वल बन सकेगा.