केंद्र की ओर से लाया गया कृषि बिल किसानों के लिए डेथ वारंट, करेंगे भारत बंद का समर्थन- CM सोरेन
Advertisement

केंद्र की ओर से लाया गया कृषि बिल किसानों के लिए डेथ वारंट, करेंगे भारत बंद का समर्थन- CM सोरेन

हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि इस दर्द को वही पहचान सकता जो मिट्टी से प्यार करता है. जो पेसो से प्यार करता उनको शायद उनका दर्द नहीं दिखाई पड़ता. राज्य के बाकी किसान भी किसान के साथ खड़े हों.

 केंद्र की ओर से लाया गया कृषि बिल किसानों के लिए डेथ वारंट, करेंगे भारत बंद का समर्थन- CM सोरेन.

रांची: किसानों के भारत बंद पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आपको मालूम है देश की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले किसान महीनों से अपने मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. लगातार केंद्र सरकार उनको बहलाने फुसलाने और उनके आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास में है. भारत कृषि प्रधान देश है. आज देश के हर नागरिक को किसान के साथ खड़ा होना चाहिए. 

उन्होंने कहा कि जिस तरह से आधी अधूरी तैयारी के साथ केंद्र नित नए कानून लागू कर रही है, इसका खमियाजा पूरा देश भुगत रहा है. केंद्र ने ऐसे वर्ग पर हाथ डाला जिसके द्वारा गरीब, किसान, मजदूर अपनी जीविका चलता है. आज बचे-खुचे किसान जो शांतिप्रिय और सामान्य जीवन जीने वाले किसान सड़क पर हैं. 

हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि इस दर्द को वही पहचान सकता जो मिट्टी से प्यार करता है. जो पेसो से प्यार करता उनको शायद उनका दर्द नहीं दिखाई पड़ता. राज्य के बाकी किसान भी किसान के साथ खड़े हों.

मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि आज मंत्री जगरनाथ महतो से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात इशारों में कुछ झलकी में हुई. उनकी स्थिति अच्छी है. ईश्वर की कृपा से जल्दी अपने राज्य में वापस आयेंगे.

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बताया कि किसान को हम परिवार मानते हवन, केंद्र सरकार का डेथ वारंट किसान के खिलाफ आया है. जनता को दिख रहा आने वाले दिन में हम किसान से मजदूर हो जाएंगे. किसान ने भारत बंद का ऐलान किया है. शीर्ष नेता के साथ हम सड़क पर उतर कर शांतिपूर्ण बन्द का समर्थन करेंगे.