VIDEO: राबड़ी आवास से रोते हुए बाहर निकलीं तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar573301

VIDEO: राबड़ी आवास से रोते हुए बाहर निकलीं तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय

तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी 12 मई 2018 को हुई थी. बता दें लालू यादव जेल में बंद थे, इसलिए राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या को पसंद किया था. लेकिन, शादी के बाद से ही लालू यादव के परिवार में कलह बढ़ गया था.

ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय राजद के मौजूदा विधायक हैं.

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) की बहू और तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय लंबे समय बाद नजर आईं. ऐश्वर्या राय राबड़ी आवास से रोते हुए बाहर निकली हैं. पीले रंग की सूट में ऐश्वर्या राय पैदल ही घर से निकलीं और गाड़ी में बैठकर रवाना हो गईं. आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के रिश्ते बेहतर नहीं हैं और दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे रखी है. 

तेजप्रताप यादव ने अपनी शादी के छह महीने बाद ही पिछले वर्ष दो नवंबर को पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक मांगा था. ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय राजद के मौजूदा विधायक हैं और उनके दादा 1960 के दशक में प्रदेश के मुख्यमंत्री थे.

तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी 12 मई 2018 को हुई थी. बता दें लालू यादव जेल में बंद थे, इसलिए राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या को पसंद किया था. लेकिन, शादी के बाद से ही लालू यादव के परिवार में कलह बढ़ गया था.

तेजप्रताप यादव ने तलाक याचिका दायर कर अपने परिवार के सदस्यों के साथ हर किसी को हैरत में डाल दिया था. तेजप्रताप की मां राबड़ी देवी और छोटे भाई तेजस्वी यादव समेत उनके परिवार के सदस्यों ने इस फैसले का विरोध किया था. 

तेजप्रताप यादव ने कुछ समाचार चैनलों को दिए साक्षात्कार में बताया कि वह 'सीधे-सादे' इंसान है और वह कभी 'शहरी और आधुनिक' विचारों वाली ऐश्वर्या राय से शादी नहीं करना चाहते थे लेकिन उनके परिवार ने उनकी एक नहीं सुनी. हालांकि परिवार से दूरी रखते हुए भी तेजप्रताप ने अपने पिता से मुलाकात की जो रांची में चारा घोटाले के मामले में सजा काट रहे हैं.