पटना: नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship amendment bill)  पर सियासत गर्मा गई है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइेटड (JDU) ने मोदी सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन विधेयक का लोकसभा के साथ राज्यसभा में भी समर्थन किया है. इसको लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) अपनी ही पार्टी पर निशाना साध रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रशांत किशोर ट्विटर के जरिए पार्टी का इस बिल पर समर्थन करने के लिए विरोध कर रहे हैं. इस बीच जेडीयू नेता अजय आलोक ने प्रशांत किशोर को शायराना अंदाजा में जवाब दिया है.


अजय आलोक ने कहा है, 'टूटे तारों पर कब अम्बर शोक मनाता है..जो बीत गई सो बात गई.' उन्होंने कहा कि 2015 अब प्रशांत किशोर याद दिलाएंगे. अजय आलोक ने कहा कि प्रशांत किशोर पर क्या कार्रवाई होगी, ये जेडीयू के शीर्ष नेता जानें.


उन्होंने कहा कि आजकल बहुत नेता व्याकुल भारत बन रहे हैं. इस दौरान अजय आलोक ने आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि ट्विटर बॉय तेजस्वी यादव की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है. सूर्य पर जब भी थूकेंगे तो थूक कहां गिरेगा ये पता होना चाहिए.