Bihar Samachar: कांग्रेस विधायक ने कहा, 'बिहार में लड़के-लड़कियां डिलीवरी बॉय बने हुए हैं. मैंने सिर्फ इतना कहा है कि पूर्ण शराबबंदी लागू कीजिये या फिर नही संभल रहा मामला तो शराबबंदी को हटा दीजिए.'
Trending Photos
Patna: बिहार में इन दिनों शराबबंदी का मुद्दा तेजी से गर्माया हुआ है. कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने सीएम नीतीश कुमार के बयान पर आज पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कारण देश आजाद हुआ और कांग्रेस के कारण ही देश का विकास हुआ है. अजीत शर्मा ने कहा, 'मैं शराब नहीं पीता मुख्यमंत्री जी. आपने शराबबंदी कानून लागू किया उसके बाद भी शराब बिक रहा है.'
'लड़के-लड़कियां शराब की डिलीवरी कर रहे'
कांग्रेस विधायक ने कहा, 'बिहार में लड़के-लड़कियां शराब की डिलीवरी कर रहे हैं. मैंने सिर्फ इतना कहा है कि पूर्ण शराबबंदी लागू कीजिये या फिर नही संभल रहा मामला तो शराबबंदी को हटा दीजिए. आपने तो पूरे कांग्रेस पर ही सवाल खड़े कर दिए. कांग्रेस की वजह से आज देश आजाद हुआ है.'
क्यों हुआ सियासी विवाद?
दरअसल, मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा में सरकार का पक्ष रख रहे थे. इस दौरान कांग्रेस विधायक ने कहा था कि बिहार में शराबबंदी हटा देना चाहिए. इस पर सीएम ने सदन में कांग्रेस का सदस्यता पत्र दिखाते हुए कहा था कि जब भी कोई कांग्रेस का मेंबर बनता है तो इसे फॉर्म पर हस्ताक्षर करना होता. इस फॉर्म में लिखा रहता है कि कांग्रेस का मेंबर वाला सदस्य शराब का सेवन नहीं करेगा.'
सीएम ने आगे कहा कि 'ऐसी ही पार्टी के नेता ही साइन करने का बाद भी बिहार में शराब को चालू करने की मांग कर रहे हैं. ये किसी तरह की पार्टी है और कैसे इसके नेता हैं.'