बिहार में दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी, 94 सीटों पर 1463 उम्मीदवार मैदान में
Advertisement

बिहार में दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी, 94 सीटों पर 1463 उम्मीदवार मैदान में

 बिहार में कल दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. पटना समेत कुल 17 जिलों में वोटिंग होगी 

बिहार में कल दूसरे चरण का मतदान है.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. बिहार में कल दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. पटना समेत कुल 17 जिलों में वोटिंग होगी जिसमें पश्चिम चंपारण की 3 विधानसभा सीट, पूर्वी चंपारण के 6, शिवहर के 1, सीतामढ़ी के 3, मधुबनी के 4, दरभंगा के 5, मुजफ्फरपुर के 5 विधानसभा सीट, गोपालगंज के 6, सीवान के 8, सारण के 10 और वैशाली के 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे.

वहीं, समस्तीपुर के 5, बेगूसराय के 7, खगड़िया के 4, भागलपुर के 5, नालंदा के 7 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. पटना (Patna) के 9 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. बिहार (Bihar) में दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान है जिसमें कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है.

वहीं, एडिशनल सीईओ संजय कुमार के मुताबिक कल सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक मतदान होगा. मतदान के दौरान मल्टी लेयर में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. 8 विधानसभा सीटों पर शाम 4 बजे तक मतदान होगा. साथ ही पटना में एयर एंबुलेंस भी तैनात किया गया है. 

वहीं, 80 साल से अधिक उम्र वाले मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों तक मुफ्त ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था होगी. चुनाव आयोग सभी के लिए मुफ्त ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था कराएगा. उबर के सहारे सभी को मतदान केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा. 

दूसरे चरण में RJD से 56 तो BJP से 46 उम्मीदवार
पार्टी वार उम्मीदवारों की संख्या पर नजर डालें तो मालूम होगा कि आरजेडी से कुल 56 उम्मीदवार जिसमें 4 महिलाएं, एलजेपी से 52 उम्मीदवार जिसमें 7 महिलाएं और 1 थर्ड जेंडर, बीजेपी से 46 उम्मीदवार जिसमें 2 महिलाएं, जेडीयू से कुल 43 उम्मीदवार जिसमें 9 महिलाएं, आरएलएसपी से 36 उम्मीदवार जिसमें 3 महिला, बीएसपी से 33 प्रत्याशियों में से 2 महिलाएं, एनसीपी से 29 उम्मीदवारों में 2 महिलाएं, कांग्रेस से 24 उम्मीदवारों में 2 महिलाएं और सीपीआई के कुल 4 कैंडिडेट चुनावी मैदान में अपनी किस्मत जनता के भरोसे छोड़कर उतरे हैं. इसके अलावा अन्य रजिस्टर्ड पॉलिटिकल पार्टी के कुल 623 में से 70 महिला उम्मीदवार हैं. निर्दलीय के रूप में 468 पुरुष और 45 महिला किस्मत आजमा रहीं हैं.  

1463 कैंडिडेट मैदान में
चुनाव आयोग ने 60 हजार 879 सर्विस वोटर की व्यवस्था की है. 3579 महिला सर्विस वोटर हैं. दूसरे चरण के लिए 94 सीटों पर कुल 1463 कैंडिडेट चुनावी मैदान में अपनी किस्मत का फैसला जनता के हाथों में छोड़कर दांव खेल रहे हैं. इनमें 146 महिला उम्मीदवार हैं. तो वहीं 1316 प्रत्याशी पुरुष हैं. साथ ही एक उम्मीदवार थर्ड जेंडर से भी है.