अमिताभ बच्चन ने बिहार के 2100 किसानों का चुकाया कर्ज, किया एक और मदद का वादा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar539269

अमिताभ बच्चन ने बिहार के 2100 किसानों का चुकाया कर्ज, किया एक और मदद का वादा

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है, 'एक और वादा पूरा किया गया है. बिहार के किसान जिनका लोन बाकी था उनमें से 2100 किसानों को चुना गया और वन टाइम सेटलमेंट के जरिए उनकी राशि का भुगतान किया गया.'

अमिताभ बच्चन ने कुछ किसानों को अपने बंगले जनक पर भी बुलाया.

मुंबई: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बिहार के किसानों को बड़ी राहत दी है और 2100 किसानों का लोन चुका दिया है. इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन ने खुद अपने ब्लॉग में दी है. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है, 'एक और वादा पूरा किया गया है. बिहार के किसान जिनका लोन बाकी था उनमें से 2100 किसानों को चुना गया और वन टाइम सेटलमेंट के जरिए उनकी राशि का भुगतान किया गया. इनमें से कुछ लोगों को जनक पर बुलाया और अभिषेक-श्वेता के हाथों उन्हें यह दिया गया.'

fallback

आपको बता दें कि अमिताभ पहले भी किसानों की मदद करते रहे हैं. पिछले साल भी उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक हजार से अधिक किसानों का लोन चुकाया था. उन्होंने पहले भी महाराष्ट्र के 350 किसानों का कर्ज चुकाने में मदद की थी. इसके साथ ही अपने ब्लॉग में उन्होंने पुलवामा के शहीदों के परिवारों का भी जिक्र किया. अमिताभ बच्चन ने लिखा है, 'एक और वादा पूरा करना है. बहादुर सैनिकों जिन्होंने देश के लिए पुलवामा में अपनी जान कुर्बान कर दी, उनके परिवार और पत्नियों को आर्थिक मदद करना. सच्चे शहीद.'