इस मौके पर कैंसर पीड़ित बच्चे और बच्चियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. साथ ही महावीर कैंसर संस्थान के डॉक्टरों ने भी कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ रैंप वॉक किया.
Trending Photos
दानापुर: बिहार के दानापुर में गुरुवार को महावीर कैंसर संस्थान में 21वां वार्षिक उत्सव मनाया गया. वार्षिक उत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार सिंह और पटना एम्स के निदेशक पीके सिंह के साथ महावीर कैंसर संस्थान के संस्थापक आचार्य किशोर कुणाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
इस मौके पर कैंसर पीड़ित बच्चे और बच्चियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. साथ ही महावीर कैंसर संस्थान के डॉक्टरों ने भी कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ रैंप वॉक किया.
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि कैंसर पीड़ितों के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी. यहां तक कि कैंसर संस्थान द्वारा कैंसर पीड़ित बच्चे और बच्चियों के लिए स्कूल बनाए जा रहे हैं.
इस मौके पर संस्थान के संस्थापक किशोर कुणाल ने कहा कि बिहार के अमीर का दिल बहुत ही छोटा है. उन्होंने कहा कि कैंसर संस्थान में आगामी रामनवमी से पीड़ित बच्चों का कैशलेस इलाज शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही किसी भी गरीब का बिना पैसे का इलाज संस्थान करेगी. इसके लिए प्रयास चल रहा है
Anupama Kumari, News Desk