रवि कुमार/अररिया: बिहार के अररिया के कुसियारगांव में बना बायोडायवर्सिटी पार्क (Bio-Diversity Park) पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. नए साल के अवसर पर इस पार्क में अररिया ही नहीं आसपास के जिले के लोग बड़ी संख्या में पिकनिक मानाने आते हैं, जिसको लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दंडाधिकारी और पुलिस बलों की तैनाती कोविड को लेकर की गई है. दरअसल, हिमालय के तराई में बसा अररिया जिला के कुसियारगांव में बना जैवविधता उद्यान नए वर्ष में पिकनिक मनाने के लिए काफी उपयुक्त जगह है. पैतीस एकड़ में फैले इस जैवविधता उद्यान में आना काफी आसान है. इको-टूरिजम (Eco-Tourism) को बढ़ावा देने के लिए यह पार्क बनाया गया है.


इस उद्यान में वृक्षों की 180 प्रजातियां हैं, जिसमे बॉस और औषधीय पौधे की ज्यादातर प्रजाति है. इतनी सारी प्रजातियों के पौधे एक साथ देखने को कम ही मिलते है. इस पार्क में एक विशाल कछुवे की आकर वाला साल विमर्श केंद्र है. जिसमें कांफ्रेंस करने की व्यवस्था की गई है. यहां शोधकर्ताओं के ठहरने के लिए पांच एक्को हट बनाए गए हैं. इसकी बनावट पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है.


इस उद्यान में एक खूबसूरत प्रकृति व्याख्या केंद्र बनाया गया है, जिसका भवन काफी सुंदर है. पार्क में बच्चों के खेलने के लिए बड़े घास के मैदान हैं, जिसमें कई तरह के झूले और वाटर पार्क बनाया गया है. पार्क में पूर्णियां, किशनगंज और कटिहार से पिकनिक मानाने आए परिवार के सदस्यों ने कहा, 'हमें जब यहां के बारे में पता चला तो अपने आप को रोक नहीं पाए. यहां आने से पता चला के ये जैवविधता उद्यान नए वर्ष में पिकनिक मानाने के लिए काफी उपयुक्त जगह है. पिकनिक स्पॉट तो है ही, साथ ही इस पार्क में हम वृक्षों की कई प्रजातियों को भी देख और जान पाते हैं. वन विभाग के द्वारा भी नए साल के पिकनिक को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है.


जानकारी के अनुसार, नए साल में कुसियारगांव के जैवविधता उद्यान में  पिकनिक मनाने के लिए अररिया ही नहीं आसपास के जिलों से भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं. लेकिन इस बार कोविड का दौड़ भी चल रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा भी पुख्ता वयवस्था की गई है. पार्क में दंडाधिकारी और पुलिस की तैनाती की गई है ताकि एक साथ ज्यादा भीड़ृभाड़ एक जगह पर न हो, इसके साथ डीएम ने भी लोगों से अपील की है कि नया साल मनाए लेकिन कोविड के गाइडलाइंस को मानते हुए. बता दें कि कोरोना संक्रमण कारन यह पार्क मार्च से ही बंद हो गया था. नए साल के मौके पर पार्क खुलने से लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. 


Amita Kumari, News Desk