Bihar में सेना बहाली के लिए शुरू Army Recruitment Rally, अभ्यर्थियों ने दिखाए अपने दम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar837342

Bihar में सेना बहाली के लिए शुरू Army Recruitment Rally, अभ्यर्थियों ने दिखाए अपने दम

 बिहार के मुजफ्फरपुर में आज सेना बहाली के लिए आर्मी रिक्रूटमेंट रैली (Army Recruitment Rally) का आयोजन किया गया. सेना बहाली के लिए अभ्यर्थी अपने माता-पिता के साथ अपना आधार कार्ड ले कर प्रस्तुत हुए. 

Bihar में सेना बहाली के लिए शुरू Army Recruitment Rally, अभ्यर्थियों ने दिखाए अपने दम.

Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर में आज सेना बहाली के लिए आर्मी रिक्रूटमेंट रैली (Army Recruitment Rally) का आयोजन किया गया. सेना बहाली के लिए अभ्यर्थी अपने माता-पिता के साथ अपना आधार कार्ड ले कर प्रस्तुत हुए. कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए गाइडलाइन को फॉलो करते हुए मास्क और सैनिटाइजर ले कर अभ्यर्थी पहुंचे.

बहाली की प्रक्रिया इन तारीखों को होनी है...

28 जनवरी से 30 जनवरी तक टेक्निकल पद के लिए सभी जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे.
31 जनवरी को जनरल ड्यूटी के लिए समस्तीपुर और शिवहर जिला के अभ्यर्थी भाग लेंगे.
01 फरवरी को जनरल ड्यूटी के लिए सिर्फ मुजफ्फरपुर जिला के अभ्यर्थी भाग लेंगे. 
02 फरवरी को जनरल ड्यूटी मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे.
03 फरवरी को दरभंगा और मधुबनी जिले के अभ्यर्थी जनरल ड्यूटी के पद के लिए भाग लेंगे.

इसके अलावा 
04 फरवरी को जनरल ड्यूटी के लिए पश्चिमी चम्पारण के अभ्यर्थियों की प्रक्रिया होगी.
05 फरवरी को पूर्वी चम्पारण के अभ्यर्थी जनरल ड्यूटी के लिए प्रक्रिया में होंगे शामिल. 
06 फरवरी को ट्रेड्र्समैन श्रेणी के लिए मुजफ्फरपुर ,पश्चिम चम्पारण और शिवहर के अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया में भाग लेंगे.
07 फ़रवरी को ट्रेड्र्समैन श्रेणी के लिए मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी जिला के अभ्यर्थी लेंगे चयन प्रक्रिया में भाग लेंगे. 
08 फ़रवरी को ट्रेड्र्समैन श्रेणी के लिए पश्चिमी चम्पारण और दरभंगा के अभ्यर्थी भाग लेंगे.

साथ ही गुरुवार 28 जनवरी को टोटल रजिस्ट्रेशन की संख्या 3968 पर है. आज बहाली प्रक्रिया में 2679 अभ्यर्थी शामिल हुए. दौड़ के दौरान पास हुए अभियार्थी की संख्या 283 रही. वही, 29 जनवरी को अभ्यर्थियों का मेडिकल होगा. बहाली प्रक्रिया के दौरान काफी सुरक्षा व्यवस्था दिखी.
इनपुट:- अरूण श्रीवास्तव