इंसेफलाइटिस पर बोले अश्विनी चौबे- 'चुनाव की वजह से जागरूकता में कमी रह गई'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar538769

इंसेफलाइटिस पर बोले अश्विनी चौबे- 'चुनाव की वजह से जागरूकता में कमी रह गई'

मुजफ्फरपुर मामले पर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने बयान दिया है और कहा है कि जरूरत पड़ी तो केंद्रीय टीम भेजी जाएगी. मुजफ्फरपुर में तत्काल कोई जरूरत नहीं है. जब जरूरत होगी तो टीम भेजी जाएगी.

मुजफ्फरपुर मामले पर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने भी बयान दिया है

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में इंसेफलाइटिस की वजह से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अब तक इससे 37 बच्चों की मौत हो चुकी है. कई बच्चे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं और बिहार सरकार के मंत्री एक के बाद के विवादास्पद बयान दे रहे हैं. 

मुजफ्फरपुर मामले पर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने बयान दिया है और कहा है कि जरूरत पड़ी तो केंद्रीय टीम भेजी जाएगी. मुजफ्फरपुर में तत्काल कोई जरूरत नहीं है. जब जरूरत होगी तो टीम भेजी जाएगी.

 

अश्विनी चौबे ने कहा है कि चुनाव की व्यस्तत्ता की वजह से जागरूकता अभियान में कमी आई है. जनप्रतिनिधि और अफसरों की जागरूकता अभियान नही फैला पाए. सभी चुनाव में लगे हुए थे. अब तेजी से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

आपको बता दें कि इसके पहले बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार का कहना है किसको क्या पता है कि कौन कितना दिन जिएगा. इसके बाद उन्होंने कहा कि सरकार कोशिश कर रही है कि बच्चों को बचाया जा सके. प्रमोद कुमार के इस संवेदनहीन बयान की जितनी भर्त्सना की जाए कम ही होगी. 

सबसे अहम बात है कि प्रमोद कुमार पहले शख्स नहीं है जिन्होंने बेतुका बयान दिया है. नवल किशोर यादव ने भी कहा था कि बच्चे कोई पहली बार नहीं मर रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले 10 दिनों में इंसेफलाइटिस बुखार की वजह से मुजफ्फरपुर में 37 बच्चों की मौत हो चुकी है.