Assam Assembly Election 2021: तेजस्वी ने फिर किया Jobs का वादा, CAA को लेकर कही ये बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar870944

Assam Assembly Election 2021: तेजस्वी ने फिर किया Jobs का वादा, CAA को लेकर कही ये बात

Assam Election: Tejashwi Yadav ने रोजगार का वादा किया और कहा कि अगर सत्ता में आए तो 5 लाख लोगों को नौकरी देंगे. इस दौरान उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी को जनता से जिताने की अपील की.

तेजस्वी यादव आरजेडी उम्मीदवार के प्रचार के लिए असम पहुंचे. (तस्वीर साभार-@JitendraRaiMLA)

Patna: बिहार विधानसभा में NDA को कड़ी चुनौती देने वाले तेजस्वी यादव असम (Assam Election 2021) के रण में कूद पड़े हैं. 22 मार्च को तेजस्वी असम के तिनसुकिया विधानसभा में RJD प्रत्याशी हीरा देवी चौधरी के लिए रोड शो किया. पहले चरण यानी 27 मार्च को यहां मतदान होने वाला है.  इस दौरान तेजस्वी ने असमिया गमछा अपने कांधे पर रखा हुआ था, जिस पर 'नो सीएए' (NO CAA) लिखा हुआ था. असम के पहले चरण में RJD ने तिनसुकिया और तेजपुर से अपना उम्मीदवार उतारा है.

जानकारी के अनुसार, ये दोनों सीटें असम के हिंदी बहुल क्षेत्र मानी जाती हैं और यही कारण है कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मतदाताओं से RJD प्रत्याशी को वोट देने की अपील करने पहुंचे. असम विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Election 2021) में RJD ने कांग्रेस (Congress) और यूडीएफ (UDF) के साथ गठबंधन किया है. रोड शो के बाद तेजस्वी ने रैली को संबोधित किया.

इस रैली में भी Tejashwi Yadav ने रोजगार का वादा किया और कहा कि अगर सत्ता में आए तो 5 लाख लोगों को नौकरी देंगे. गौरतलब है कि असम में 3 चरण में चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होगी. जबकि दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल और तीसरे चरण का चुनाव 6 अप्रैल को होगा. राज्य की 126 सीटों पर मतगणना 2 मई को होगी. मौजूदा समय में यहां पर बीजेपी के पास 60 और मुख्य विपक्ष दल कांग्रेस के पास 26 सीटें हैं. राज्य में वर्तमान सरकार का कार्यकाल 31 मई को पूरा हो रहा है.