बिहार: बाढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापेमारी में शराब-हथियार तस्कर गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar616657

बिहार: बाढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापेमारी में शराब-हथियार तस्कर गिरफ्तार

 छापेमारी में पुलिस ने से एक देसी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 16 लीटर देसी- विदेशी शराब और 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने शराब और हथियार की सप्लाई कर रहे 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बाढ़: बिहार की बाढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नया मामला बाढ़ के मोकामा का है जहां से पुलिस ने शराब और हथियार की सप्लाई कर रहे 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर मोकामा थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया था. छापेमारी में पुलिस ने से एक देसी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 16 लीटर देसी- विदेशी शराब और 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि गरिफ्तार किए गए तस्करों के नाम कन्हैया कुमार, प्रशांत कुमार, गोलू कुमार, राजा कुमार, राहुल कुमार और अविनाश कुमार है साथ ही एएसपी ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई थी.

आपको बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मोकामा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. छापामारी दल में मोकामा इंस्पेक्टर राज नंदन, सब इंस्पेक्टर लालबाबू राम एएसआई राजेश सिंह, एएसआई प्राण मोहन सिंह सहित अन्य शामिल थे.
Preeti Negi, News Desk