बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के मेघौल गांव में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बारात लेकर जा रही एक जाइलो गाड़ी एसएच-55 पर अनियंत्रित होकर तार के पेड़ से टकरा गई. इस घटना में फफौत गांव निवासी रामनरेश पासवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या हुआ था हादसे के दौरान?
जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना उस समय हुई जब खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत गांव से छह लोग एक जाइलो गाड़ी में सवार होकर रामपुर गांव बारात में शामिल होने जा रहे थे. मेघौल गांव के पास एसएच-55 पर सामने से आ रही एक पिकअप वैन ने जाइलो गाड़ी को चकमा दिया. तेज रफ्तार और असंतुलन के कारण जाइलो गाड़ी सड़क किनारे एक तार के पेड़ से टकरा गई.


हादसे का प्रभाव
गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी और टक्कर इतनी भयंकर थी कि पेड़ से टकराते ही मौके पर जोरदार आवाज हुई. पास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की. हादसे में गाड़ी में सवार रामनरेश पासवान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.


घायलों को भेजा गया अस्पताल
स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को खोदाबंदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां से स्थिति गंभीर होने पर उन्हें बेगूसराय के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार घायलों का इलाज जारी है और उनमें से कुछ की स्थिति चिंताजनक है.


मृतक के परिजनों का बयान
मृतक रामनरेश पासवान के परिजनों ने बताया कि वह अन्य बारातियों के साथ उत्साहपूर्वक बारात में शामिल होने जा रहे थे. लेकिन यह सफर हादसे का शिकार हो गया. परिजनों के लिए यह हादसा किसी बड़े सदमे से कम नहीं है.


पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने पर खोदाबंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


तेज रफ्तार बनी जानलेवा
यह घटना फिर से तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों को उजागर करती है. ऐसे हादसे केवल पीड़ित परिवार के लिए दुख का कारण नहीं बनते, बल्कि समाज को भी सावधानी का संदेश देते हैं. यातायात के नियमों का पालन करना और गति को नियंत्रित रखना ही ऐसे हादसों से बचाव का उपाय है.


इनपुट- राजीव कुमार


ये भी पढ़िए-  'अपराधी के खिलाफ सहानुभूति नहीं, कार्रवाई करें पुलिस',गैंगरेप पर विजय सिन्हा का बयान