Bihar Hooch Tragedy: जहरीली शराब ने ली एक और युवक की जान! ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब ने एक और युवक की जान ले ली है. बेगूसराय में युवक की मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया.
बेगूसराय: बेगूसराय में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. इस मौत के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा और आरोपी के घर पर तोड़फोड़ की गई. पुलिस के सामने ही लोगों ने की घटना को अंजाम दिया. वहीं इस मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं परिजनों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से इसकी मौत हुई है. इस मौत से नाराज ग्रामीणों ने जहां पर शराब पिया था. वही आरोपी के घर को जमकर तोड़फोड़ की गई. वहीं मौत की खबर लगते ही ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस के सामने ही जमकर हंगामा किया. वही घंटे तक पुलिस के सामने ही लोगों ने हंगामा किया और शव को उठाने नहीं दिया.
वहीं इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस के सामने ही आरोपी के घर पर चढ़कर तोड़फोड़ की गई. यह पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जीनेदपुर गांव की है. मृतक व्यक्ति की पहचान जिनेदपुर गांव के रहने वाले जीवन शाह के रूप में की गई है. इस घटना के संबंध में परिजनों बताया कि आज जीवन शाह जहरीली शराब पीकर घर आया था. परिजनों बताया है कि अचानक बेहोश होकर गिर गया. बेहोश होने के बाद थोड़ी देर के अंदर ही तड़प तड़प कर जीवन शाह की मौत हो गई. इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
वहीं गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना है कि यह लगातार इस एरिया में शराब बेचने का काम चलता है. लोगों ने साफ तौर से आरोप लगाया है कि इस इलाके में हर घर में शराब जहरीली बनाया जाता है और लोग लगातार सेवन कर रहे हैं. लेकिन पुलिस को सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होता है. जिससे लोगों में काफी नाराजगी देखी गई है. पुलिस के सामने ही उस घर से काफी संख्या में शराब की बोतल भी लोगों ने बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: जमीन सर्वे ने ली एक किसान की जान! खंती से वारकर पड़ोसियों ने कर दी हत्या
घटना के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. इस घटना के संबंध में पुलिस पदाधिकारी ने बताया है कि सूचना मिली है कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
इनपुट- जितेन्द्र कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!