Bihar News: जमीन सर्वे ने ली एक किसान की जान! खंती से वारकर पड़ोसियों ने कर दी हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2497193

Bihar News: जमीन सर्वे ने ली एक किसान की जान! खंती से वारकर पड़ोसियों ने कर दी हत्या

Bihar News: बिहार के लखीसराय में जमीन सर्वे को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.

जमीन सर्वे ने ली एक किसान की जान

लखीसराय: बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने जब जमीन सर्वे का काम शुरू किया था तब उन्होंने कहा था कि इससे जमीन संबंधित होने वाले अपराधों में कमी आएगी. इसके उलट राज्य में अभी भी जमीन विवाद के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला लखीसराय का है. जहां जमीन सर्वे विवाद में युवक की हत्या कर दी गई. मामला सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के खेमतरनी स्थान की है. परिजनों की मानें तो हत्या पड़ोसी के द्वारा जमीनी विवाद में किया गया है. मृतक की पहचान खेमतरनी स्थान निवासी रविराज यादव के रूप में हुई है.

मृतक के परिजनों ने कहा कि जिस खेत को लेकर विवाद चल रहा था वह उनका है और वर्षों से उनके ही दखल कब्जा में है. लेकिन उपेन्द्र यादव के द्वारा सर्वे के दौरान अपने नाम करा लिया गया. जिसके बाद जमीन छोड़ने को लेकर दबाव दिया जा रहा था. मृतक रविराज यादव अपने परिजनों के साथ खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान सर्वे के बाद जमीन पर दावा कर रहे उपेन्द्र यादव पांच छह लोग के साथ खेत पर पहुंचे और पहले रविराज के भाई सतीश पर भाला से वार कर दिया. भाला से वार होने एवं लोगों की संख्या ज्यादा देख सतीश खेत से भाग गया.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Chunav 2024: झारखंड में पहले चरण में 683 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, 73 महिलाएं भी प्रत्याशी

इसके बाद सभी ने वहां रहे रविराज के सिर पर खंती से कई वार कर दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सूर्यगढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. वहीं थानाध्यक्ष भगवान राम ने कहा कि पूर्वज के द्वारा जमीन अदला बदली किया गया था. लेकिन सर्वे में दूसरे पक्ष का नाम आने के बाद जमीनी विवाद शुरू हो गया था. थानाध्यक्ष के अनुसार रविराज की हत्या में उपेन्द्र यादव, रूदल, इंदल सहित पांच से छह लोगों पर हत्या का आरोप लग रहा है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है.

इनपुट- राज किशोर मधुकर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news