बिहार : पीनू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने गठित की स्पेशल टीम, देर रात चलती रही छापेमारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar536923

बिहार : पीनू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने गठित की स्पेशल टीम, देर रात चलती रही छापेमारी

बेतिया नगर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने पीनू के मोबाइल फोन सर्विलांस पर लिया है. आधा दर्जन से अधिक टीम गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. 

पीनू डॉन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी.

बेतिया : बिहार के बेतिया एसपी जयंतकांत ने पूर्व मंत्री रेणु देवी के भाई पीनू डॉन की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है. एसडीपीओ पंकज राउत के नेतृत्व में यह टीम बनाई गई है. देर रात दो बजे तक पीनू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी चलती रही. शहर के कई हस्तियों के यहां देर रात टीम दौड़ लगाती रही. अभी भी वह पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

बेतिया नगर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने पीनू के मोबाइल फोन सर्विलांस पर लिया है. आधा दर्जन से अधिक टीम गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. 

ज्ञात हो कि बिहार में बीजेपी नेता रेणु देवी के भाई पीनू डॉन की गुंडागर्दी की वीडियो वायरल हुई है. जिसमें वह एक मेडिकल दुकान में मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है. बताया जाता है कि पीनू ने दुकान के मालिक की बुरी तरह पिटाई कर दी. खबर मीडिया में आने के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. वहीं, बीजेपी नेता रेणु देवी से भी इस मामले में लोग सवाल पूछ रहे हैं. हालांकि, रेणु देवी ने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया है कि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने पुलिस कार्रवाई की बात कही.

पीनू डॉन की इस हड़कत के बाद मीडिया में इस खबर को दिखाया गया. इसके बाद पुलिस भी हरकत में आ गई. पुलिस अब पीनू डॉन को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि, पुलिस के गिरफ्त से पीनू अभी भी दूर है. पुलिस ने एक कार जब्त किया है.