Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2533186
photoDetails0hindi

Bihar Weather: मौसम के मिजाज में बदलाव, बढ़ने लगी ठंड, पटना नगर निगम ने 29 जगहों पर रैन बसेरे का किया निर्माण

Bihar Today's Weather Update: बिहार में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है, ठंड बढ़ रही है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक राज्य में अगले एक सप्ताह में तापमान में काफी गिरावट आने की उम्मीद है. नवंबर खत्म होने को है, ऐसे में राज्य के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने से बिहार के वातावरण में ठंड बढ़ने लगी है. शाम ढलते ही तापमान में गिरावट आने लगती है. सुबह और शाम के वक्त में घना कोहरा का प्रभाव बढ़ने लगता है. जिससे विजिबिलिटी कम हो जाती है. घना कोहरा होने की वजह से वाहन चालकों को सड़क पर बड़े ही सावधानी के साथ गाड़ियों को धीमी गति में लाइट ऑन कर चलाना पड़ता है. 

तापमान में उतार-चढ़ाव

1/6
तापमान में उतार-चढ़ाव

प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव अभी जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार में काफी तेजी से मौसम बदल रहा है, इसका मुख्य कारण बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात है. चक्रवात उत्तर दिशा में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. उसका प्रभाव अब देश के मैदानी भाग पर दिखाई देने लगा है.

 

राज्य में छाने लगे बादल

2/6
राज्य में छाने लगे बादल

बिहार में भी उसका प्रभाव देखने को मिल रहा है, राज्य में बादल छाने लगे हैं. तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले एक सप्ताह में तापमान में काफी गिरावट आने की उम्मीद है.

राज्य का अधिकतम और न्यूनतम तापमान

3/6
राज्य का अधिकतम और न्यूनतम तापमान

बीते दिन मंगलवार को राज्य का औसत अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और औसत न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, राज्य का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. 

 

पटना नगर निगम

4/6
पटना नगर निगम

राज्य में ठंड बढ़ते ही पटना नगर निगम ने बेसहारों के लिए 29 जगह पर रैन बसेरे का निर्माण कराया है. जिसमें कुल 907 बेड की व्यवस्था की गई है. सार्वजनिक स्थलों और चौक चौराहे, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के नजदीक इसका निर्माण करवाया गया है. जिससे गरीबों को कड़ाके की ठंड में राहत मिल सके और आश्रय स्थल के लिए अधिक दूरी तय नहीं करनी पड़े.

 

रैन बसेरा में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी

5/6
रैन बसेरा में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी

रैन बसेरा में लोगों को निशुल्क बेड, बेडशीट, कंबल, मच्छरदानी, पेयजल, शौचालय सहित कई सुविधा दी जा रही है. सुरक्षा के लिए सभी आश्रय स्थलों में सीसीटीवी लगाए गया है. नगर निगम के सभी अंचल में इसका निर्माण करवाया गया है.

रैन बसेरों में सभी सुविधाएं मौजूद

6/6
रैन बसेरों में सभी सुविधाएं मौजूद

इसके साथ ही सभी रैन बसेरों में सुरक्षा के उपकरण, अग्निशामक यंत्र, आगंतुकों के लिए रजिस्टर, टेबल और कुर्सी सहित अन्य सुविधाएं भी मौजूद है. पटना नगर निगम के कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरा को कनेक्ट किया गया है, जहां से मुख्यालय में बैठकर ही रैन बसेरा की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है. (इनपुट - शिवम कुमार के साथ)