सुल्तानगंज: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आज 16वां दिन है. सुल्तानगंज से देवघर तक 105किलोमीटर कच्ची पथ मैं सोमावारी तक लाखों की भीड़ चल रही थी. अल कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं पर मलमास भारी पड़ रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


साथ ही बता दें कि बिहार, यूपी और झारखंड यह तीन राज्य के श्रद्धालुओं में मलमास का पूरा असर देखने को मिल रहा है. सुल्तानगंज से देवघर तक कांवरिया पथ में गेरुआ रंग रंगे कांवरिया बम की संख्या काफी धीमी हो गई है. 10% कांवरिया यात्रा करते दिख रहा है. जबकि बंगाल छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश हरियाणा सहित अन्य राज्यों की कांवरिया बम मलमास को शुभ मानकर श्रदासुमन सुल्तानगंज से जल भरकर कांधे पर कांवर लेकर बाबा धाम पूजा अर्चना करने पैदल चल रहे हैं.


वहीं सुल्तानगंज से बाबा धाम 105 किलोमीटर की दूरी मैं प्रशासनिक अधिकारी भी सुस्त होते नजर आ रहे हैं, जबकि सभी पदाधिकारी व कर्मी अपने-अपने शिविरों में तैनात हैं. वही स्थानीय दुकानदार एवं शिविरों में 1 महीने तक दुकानदारी का पूरा असर पड़ रहा है.


15 अगस्त को मलमास खत्म होते ही 16 अगस्त से बोल बम का जय जयकार लगना शुरू हो जाएगा. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के कांवरिया बम एवं बंगाल तारापीठ के कांवरिया बम ने बताया हम लोग मलमास को शुभ मानकर जला अभिषेक करने चल पड़े हैं.


इनपुट- बीरेंद्र


ये भी पढ़िए- Opposition Meeting: 'विपक्ष का नाम INDIA कैसे?' बैठक में नीतीश ने उठाया था सवाल, प्रेस कांफ्रेंस छोड़ बिहार लौटे