भागलपुरः प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से गरीबों को काफी लाभ हो रहा है. इस योजना के तहत पात्र परिवार सालाना पांच लाख रुपये तक का इलाज करा सकते हैं. अब इस योजना के तहत 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी जोड़ा गया है. बिहार में इस योजना से लोगों को जोड़ने के लिए जिला स्तर पर तेजी से कार्य किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भागलपुर के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने उन केंद्रों का निरीक्षण किया जहां पर 'आयुष्मान वय वंदना योजना' के तहत कार्ड बनाए जा रहे हैं. उन्होंने वहां मौजूद कर्मियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इसके अलावा जिलाधिकारी ने उन लोगों से भी बात की जिन्हें इस योजना के तहत लाभ मिलना है. लोगों ने उन्हें योजना के तहत कार्ड बनाने में आ रही समस्याओं से अवगत कराया. 


यह भी पढ़ें- Khan Sir: बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आए खान सर, बोले- आयोग केवल झूठ बोलता है


ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि आयुष्मान कार्ड बनाने के दौरान पैसे मांगे जाते हैं. डीएम ने इस पूरे मामले का संज्ञान लिया है. जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 3,200 से ज्यादा आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाए गए हैं. सत्तर वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए जाने हैं. हम इस पहल पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. वर्तमान में, भागलपुर इस मामले में पूरे बिहार में सबसे पिछड़ा जिला है. 


जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी महत्वपूर्ण प्रयास कर रहे हैं. उनकी कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप, हम अधिक संख्या में कार्ड बना रहे हैं. हम लोगों ने एक रणनीति बनाई है जिसके तहत एक माह के भीतर सभी को योजना के तहत कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा. शुक्रवार को करीब तीन हजार से ज्यादा कार्ड बनाए गए हैं. उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपील की कि कॉमन सर्विस सेंटर में आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा दी जा रही है. सत्तर साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग यहां आकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.
इनपुट- आईएएनएस के साथ


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!