Khan Sir: बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आए खान सर, बोले- आयोग केवल झूठ बोलता है
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2546760

Khan Sir: बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आए खान सर, बोले- आयोग केवल झूठ बोलता है

Khan Sir on Lathicharge: बीपीएससी अभ्य​र्थी शुक्रवार सुबह आयोग के कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया. अभ्यर्थी नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज भी कर दिया. उसके बाद अभ्यर्थी धरने पर बैठ गए थे फिर खान सर वहां अभ्यर्थियों से बात करने पहुंचे. 

खान सर बीपीएससी आवेदकों के आंदोलन में पहुंचे

BPSC 70th CCE: पटना में शुक्रवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद टीचर खान सर उनके समर्थन में आ गए हैं. गर्दनीबाग धरना स्थल पर अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे खान सर ने कहा, हम लोगों को अब आयोग पर भरोसा नहीं रह गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा है. जिस तरह बिहार पुलिस में हमारी मांग सुनी गई, वैसे ही नॉर्मलाइजेशन खत्म करेंगे. खान सर ने कहा, जब तक नॉर्मलाइजेशन खत्म नहीं होगा, हम कहीं नहीं जाएंगे.

READ ALSO: BPSC अभ्यर्थियों पर पटना में लाठीचार्ज, नॉर्मलाइजेशन का विरोध करने पहुंचे थे

खान सर ने लाठी चार्ज को लेकर कहा, अभ्यर्थियों पर बलप्रयोग गलत बात है. बीपीएससी सिर्फ झूठ बोलती है. अध्यक्ष ने हमें कहा था कि 15 तारीख को विद्यार्थियों से बात करेंगे. आखिर क्यों विद्यार्थियों से बात नहीं की गई. बस एक बार अध्यक्ष महोदय बोल दें कि नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा. एक एग्जाम, एक पेपर, एक शिफ्ट हो, यही हमारी मांग है. इसको पूरा करने के बाद हम वापस लौट जाएंगे.

इससे पहले BPSC कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हुआ. ये अभ्यर्थी बीपीएससी में लागू किए गए नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे थ. छात्र नेता दिलीप के नेतृत्व में बीपीएससी कार्यालय के बाहर अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे थे. 

बीपीएससी कार्यालय के बाहर पहुंचे छात्रों को पुलिस ने वहां से जाने को कहा लेकिन वे नहीं मानें तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. छात्रों को दौड़ा-दौड़कर पीटा गया. कुछ देर बाद ही अभ्यर्थी एक बार फिर आयोग के दफ्तर की तरफ बढ़े. 

READ ALSO: Jharkhand News: झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बीएड की छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास

इसके बाद पुलिस ने फिर से उन पर लाठीचार्ज किया. कैंडिडेट्स लगातार लगातार BPSC शर्म करो और नो नॉर्मलाइजेशन का नारा लगा रहे थे.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news