Bhagalpur Bomb News: बिहार के भागलपुर जिले से लगातार बम विस्फोट की घटना सामने आती रहती है. वहां से आए दिन बम मिलने की घटना सामने आती है, इसके बावजूद यहां बम निरोधक दस्ता नहीं है. जिसको लेकर बड़ी घटना कि आशंका बनी रहती है. कल बम मिलने की एक ऐसी की घटना भागलपुर के मधुसूदनपुर थाना इलाके के महमदपुर में शंकर चौधरी के मवेशी बासा पर क्रूड बम मिला, बम मिलने की सूचना के 12 घंटे बाद बम निरोधक दस्ता वहां पहुंची और देर रात 5 क्रूड बमों को आसानी से डिफ्यूज किया गया. यहां इस तरह की घटनाएं होती रहती है, इसलिए बम निरोधक दस्ता की जरूरत है. ऐसे में इस तरह के मामले में लेटलतीफी से कभी बड़े हादसे भी हो सकते हैं. इधर बम और खोखा मिलने मामले में एसपी सिटी जांच कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: ठिठुरन भरी ठंड के साथ प्रदूषण की मार झेल रहे लोग, घने कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम


जमीन विवाद का मामला आया सामने 
इस घटना के पीछे जमीन विवाद का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि वर्षों से शंकर चौधरी के परिवार का अशोक चौधरी के परिवार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. उसी विवादित जमीन पर मवेशी बासा में अपराधियों ने परसों रात आग लगा दी थी. कल सुबह घरवालों ने देखा कि वहां 5 बमनुमा डिब्बे और 7 खोखे है.


ये भी पढ़ें: Bhagalpur News: लव मैरिज के 12 साल बाद पड़ोसन से इश्क, पत्नी की शिकायत से खुला मामला


एसपी सिटी ने क्रूड बम होने की बात कही थी, दिन भर पुलिस सुरक्षा में इलाका रहा, देर रात मुंगेर से आई बम निरोधी दस्ता ने बम डिफ्यूज कर दिया है. 


इनपुट - अश्विनी कुमार


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!