Bhagalpur: बिहार के भागलपुर में बीते दिनों हत्या का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. हत्या के मामले में परिजनों ने पुलिस की थ्योरी को गलत ठहराया है. वहीं, उन्होंने आरोपी की फांसी की मांग की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिजनों ने की आरोपी की फांसी की मांग
दरअसल, भागलपुर के पीरपैंती में हुए सरेआम हत्या मामले में पुलिस की थ्योरी से मृतका के परिजन बेहद परेशान हैं. पुलिस ने हत्या का कारण मृतका नीलम देवी के बेटी की शादी के लिए मोहम्मद शकील मियां द्वारा पैसे का लेनदेन बताया है. मृतका नीलम की बेटी नीतू ने बताया कि पुलिस का बयान बिल्कुल गलत है. पैसे के लेन देन की कोई बात नहीं है. एक साल पहले विवाद हुआ था, लेकिन विवाद ऐसा नहीं था कि इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाए. सरकार से आरोपी को फांसी देने की मांग है. साथ ही ममृका की बेटी ने अपने और भाई की पढ़ाई का खर्च सरकार से देने की मांग की है. वहीं घटना के एक सप्ताह बीत जाने बाद प्रशासन की ओर से आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.


पुलिस की थ्योरी से आहत परिवार
आपको बता दें कि तीन दिसम्बर को देर शाम शकील मियां ने सरेआम बीच बाजार में नीलम देवी को 16 टुकड़ों में काट डाला था. जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी. 48 घंटे में प्रशासन ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने हत्या के बाद आनन फानन में बयान देते हुए कहा था कि नीलम देवी ने बेटी की शादी के लिए मोहम्मद शकील से पैसे लिए थे. नीलम पैसा वापस नहीं कर पा रही थी, जिसको लेकर दोनो में विवाद हुआ था इसलिए आक्रोश में आकर आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया था. 


(रिपोर्ट-अश्विनी कुमार)


ये भी पढ़िये: भागलपुर में युवक को दिनदहाड़े मारी गोली, परिजनों ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोपी