भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. बीते 6 महीने से छात्राओं को अंक पत्र नहीं मिल रहा है. साथ ही पिछले दो सप्ताह से विश्वविद्यालय के दो कॉलेजों और पीजी विभागों में बिजली नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिजली विभाग और विश्वविद्यालय प्रबंधन के बीच बिजली बिल को लेकर तकरार चल रहा है. जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. गर्मी से छात्र छात्राएं परेशान है. लिहाजा आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं कार्यकर्ताओं व छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन, टीएनबी कॉलेज समेत कई पीजी डिपार्टमेंट को बंद कर दिया. विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा हुआ. प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


साथ ही बता दें कि छात्र-छात्राओं का कहना है कि पिछले कई दिनों से छात्र और विश्वविद्यालय के कर्मचारी गर्मी से परेशान हैं लेकिन कुलपति के कान पर पर जूं नहीं रेंग रहा है. वहीं छात्र छात्राओं को कई महीनों से अंक पत्र नहीं मिल रहा है. इधर कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल बेचारा बन गई है. कुलपति को ही मालूम नहीं है कि उनके कुलसचिव कहां चले गए हैं.


कुलपति ने कहा कि कुलसचिव दो दिन से कहां है नहीं मालूम है. उन्हें बिजली की समस्या का जल्द से जल्द निदान करने के लिए कहा गया है दो बार आदेश की अवहेलना भी हो गई है. रजिस्ट्रार को बिजली विभाग पर शुरू से ही एफआईआर करने को कहा था, लेकिन उन्होंने नहीं किया. बता दें कि बिजली विभाग ने 12 करोड़ से अधिक बिजली बिल थमाकर विश्विद्यालय की बिजली काट दी है.


इनपुट- अश्वनी कुमार


ये भी पढ़िए- लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम और एसपी की बैठक, चुनाव प्रक्रिया को लेकर हुई चर्चा