Bhagalpur News: इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आज से 4 विभागों में ओपीडी शुरू, 6 सितंबर को जेपी नड्डा करेंगे उद्घाटन
Bhagalpur News: भागलपुर में 200 करोड़ की लागत से तैयार हुआ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का 6 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे. हालांकि उद्घाटन से पहले आज से चार विभागों में ओपीडी सेवा की शुरुआत कर दी गयी है.
भागलपुर: बिहार के भागलपुर में 200 करोड़ की लागत से तैयार हुए सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का 6 सितंबर दिन शुक्रवार को उद्घाटन होना है. इससे पहले आज से चार विभागों कार्डियोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी और प्लास्टिक सर्जरी के लिए ओपीडी सेवा की शुरुआत कर दी गयी है. आज पहले दिन 25 से 30 मरीज इलाज कराने के लिए यहां पहुंचे. मरीजों का यहां सबसे पहले पर्चा कटा और दवा के लिए जेएलएनएमसीएच अस्पताल भेजा जा रहा है.
इसके साथ ही अस्पताल में 6 सितंबर को होने वाले उद्घाटन समारोह की भी तैयारियां जोर शोर से चल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटन किया जाना तय हुआ है. अस्पताल में मशीनों को भी इंस्टॉल किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मंत्री अशोक चौधरी के खिलाफ पटना में लगे पोस्टर, भूमिहार विवाद पर बताया गया 'रावण'
बता दें कि भागलपुर के बरारी में 100 जनरल बेड का अस्पताल प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत बनाया गया है. इस अस्पताल में 40 बेड के आईसीयू है, 8 ऑपरेशन थियेटर, ओपीडी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, ट्रामा वार्ड, जेरिएट्रिक वार्ड की सुविधा रहेगी. अस्पताल के उद्घाटन की 9 डेडलाइन अब तक फेल हुई है. लेकिन इस बार उद्घाटन की मुहर लग चुकी है.
इस अस्पताल के शुरू होने से जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर भार कम होगा. इसके साथ ही पूर्वी बिहार के मरीजों और सीमांचल के मरीजों के लिए सुविधाजनक होगा. हालांकि अस्पताल में अभी पूरी तरह से स्पेशलिस्ट और नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति नहीं हो सकी है. महज 9 डॉक्टरों और आठ नर्सों की ही प्रतिनियुक्ति हो चुकी है. जबकि 7 विभागों में कुल 35 स्पेशलिस्ट और 80 नर्स की जरूरत है.
नियमतः एक विभाग में एक प्रोफेसर, एक एसोसिएट प्रोफेसर, एक असिस्टेंट प्रोफेसर, दो सीनियर रेजिडेंट होना चाहिए. 160 बेड का इंडोर होगा. इसके लिए प्रति बेड पर दो नर्स की जरूरत होगी. स्टाफ, पैरामेडिकल, टेक्नीशियन मिलाकर 90 से ज्यादा स्टाफ की जरूरत होगी. अस्पताल में 91 मशीनों में से 73 मशीनें फाइनल हो चुकी है. जिनमे से 59 मशीनों की आपूर्ति हो चुकी है और 25 मशीन इंस्टॉल कर ली गयी है.
अस्पताल को शुरू करना कहीं न कहीं अभी चुनौतीपूर्ण है. क्योंकि पूरी तरह से अभी डॉक्टरों नर्सों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति नहीं हुई है. ऐसे में जो मरीज इलाज कराने पहुचेंगे. उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
इनपुट- अश्वनी कुमार, भागलपुर
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!