Bihar Politics: मंत्री अशोक चौधरी के खिलाफ पटना में लगे पोस्टर, भूमिहार विवाद पर बताया गया 'रावण'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2413223

Bihar Politics: मंत्री अशोक चौधरी के खिलाफ पटना में लगे पोस्टर, भूमिहार विवाद पर बताया गया 'रावण'

Poster Against Ashok Choudhary: भूमिहार समुदाय पर विवादित बयान देने के मामले में लगाए गए पोस्टर में अशोक चौधरी को रावण के रूप में दिखाया गया है.

अशोक चौधरी

Ashok Choudhary Bhumihar Controversy: बिहार के मंत्री अशोक चौधरी द्वारा भूमिहारों पर दिए गए विवादित बयान पर राजनीति जारी है. इस मामले में जेडीयू और बीजेपी में भी विरोध के स्वर उठ रहे हैं. इसी बीच अब अशोक चौधरी के खिलाफ पटना में पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में अशोक चौधरी को रावण बताया गया है. पोस्टर में लिखा है कि रावण रूपी अहंकारी अशोक चौधरी का घमंड तोड़ेगा बिहार का भूमिहार समाज. पोस्टर में अशोक चौधरी को बर्खास्त करने की मांग की गई है. पोस्टर में लिखा है- जब तक बर्खास्त नहीं तब तक बर्दाशत. ये पोस्टर स्वर्ण सेना की ओर से लगाया गया है. इन पोस्टरों को पटना शहर में कई जगहों पर ये पोस्टर लगाए गए हैं, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. 

पोस्टरों में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी को 10 सिर वाले रावण के रूप में दिखाया गया है. पोस्टर में लिखा गया है- रावण के रूप में अशोक चौधरी. इन पोस्टरों में एनडीए का भी विरोध किया गया है. पोस्टरों में लिखा है- NDA को वोट भी दे भूमिहार और अपमान भी भूमिहार दोनों संभव नहीं. रावण रूपी अहंकारी मंत्री अशोक चौधरी का घमंड तोड़ेगा बिहार का भूमिहार समाज. अहंकार का होगा अंत. जातिवाद मानसिकता वाले मंत्री को बर्खास्त करो. जब तक बर्खास्त नहीं तब तक बर्दाश्त नहीं.' इस पोस्टर में सवर्ण सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता पुरुषोत्तम राज का नाम सबसे नीचे लिखा गया है और तस्वीर लगाई गई है.

ये भी पढ़ें- विजय चौधरी ने आरक्षण पर तेजस्वी को समझा दिया पूरा संविधान, बताया- RJD क्यों बेचैन

बता दें कि अशोक चौधरी ने कुछ दिनों पहले भूमिहार जाति पर बयान देते हुए कहा था कि मैं भूमिहार जाति को अच्छे से जानता हूं. जब लोकसभा चुनाव हुआ तो इस जाति के लोग नीतीश कुमार का साथ छोड़ कर भाग गए. अगर किसी उम्मीदवार ने किसी दरवाजे पर दो-तीन बार दस्तक नहीं दी तो उसे खराब माना जाता है, जबकि अगर वही उम्मीदवार भूमिहार जाति का हो और उसने यह काम कभी भी नहीं किया हो तो उसे अच्छा माना जाता है. उन्होंने आगे कहा था कि नीतीश कुमार ने भूमिहारों के लिए गांव में सड़कें बनवाईं लेकिन जब अति पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट को टिकट दिया गया तो भूमिहारों ने हाथ खींच लिए.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news