भागलपुर: Bihar News: भागलपुर से धर्म परिवर्तन का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. भोले भाले लोगों के घरों में जाकर उन्हें बीमारी ठीक करने के नाम पर जबरन ईसाई धर्म कबूल करवाया जा रहा था. इसके कमरे में प्रार्थना करवाई जा रही थी इसी दौरान स्थानीय लोग वहां पहुंचे और धर्म परिवर्तन करा रहे शख्स की जमकर धुनाई कर दी, बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और मामले का खुलासा हो गया. मामला कहलगांव अनुमंडल के रसलपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार चौक का है. यहां के निवासी पप्पू यादव के मकान में धर्म परिवर्तन के लिए गायन बाजन और प्रार्थना कराया जा रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्थनीय लोगों ने ईसाई धर्म के मौकिम नामक शख्स को पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी. इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और साथ ही उसके पास से बाइबल की किताबें समेत कई तरह के समान बरामद हुए हैं. जबकि उसके साथ अनीता देवी नाम की एक महिला मौके से फरार हो गई. मकान के नीचे अपनी दुकान चलाने वाले मनोज साह ने बताया कि साल भर से दर्जनों महिलाएं और पुरुष अलग-अलग गांव मोहल्ले से आकर प्रार्थना सभा में शामिल हो रही थी.


प्रार्थना सभा में शामिल नीलम देवी और स्नेह लता देवी ने बताया की मौकीम गांव के लोगों को इसमें जोड़ते और बताते कि अगर कोई बीमार है तो वो ईसाई धर्म अपनाकर ठीक हो सकता है. सभी को बीमारी ठीक होने का लालच दिया जाता था, जिससे लोग मजबूरी में धर्म परिवर्तन को मजबूर हो जाते थे. जो लोग उनकी बातों को नहीं मानते थे उन्हें डराया जाता था. मौकीम बोलते थे अगर धर्म परिवर्तन नहीं किया तो बीमारी ठीक नहीं होगी. मौकीम स्थानीय निवासी पप्पू यादव के घर में किराए पर रहता था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.


इनपुट- अश्वनी कुमार


ये भी पढ़ें- पाकुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 70 लाख रुपये की अवैध लॉटरी के साथ दो गिरफ्तार