लखीसरायः Lakhisarai Firing Case: बिहार के लखीसराय नरसंहार मामले को लेकर बीजेपी आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए है. घटना के विरोध में लखीसराय समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर बीजेपी द्वारा महाधरना का आयोजन किया गया है. इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित पार्टी के कई पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


12 दिन बाद भी फरार आरोपी आशीष चौधरी
बीजेपी ने इसके लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से महाधरना में शामिल होने की अपील की है. नेता प्रति पक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि उन्होंने पुलिस -प्रशासन को दस दिन की मोहलत दी थी, लेकिन घटना के 12 दिन बीत गए है. अभी तक मुख्य आरोपी आशीष चौधरी फरार है. 


वहीं नगर परिषद सभापति सह जेडीयू नेता अरविंद पासवान पर भी पुलिस कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रही है. पीड़ित परिजनों को न तो मुआवजा दिया गया है और न ही सरकारी नौकरी. बीजेपी पीड़ित परिजनों को न्याय, मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर आज समाहरणालय पर महाधरना दे रही है. 


उन्होंने कहा कि बीजेपी इस मुद्दे को सड़क से सदन तक उठाएगी और परिजनों को न्याय दिलाकर रहेगी. वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने कहा कि महाधरना की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इसमें बड़ी संख्या में आम लोग शामिल हो रहे हैं. 


यह भी पढ़ें- Lakhisarai Murder Case: JDU नेता अरविन्द पासवान को पुलिस का नोटिस, वार्ड पार्षदों ने खोला मोर्चा


20 नवंबर को हुई थी घटना 
आपको बता दें कि बीते 20 नवंबर को कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला में सिरफिरे युवक आशीष चौधरी ने अंधाधुंध फायरिंग करके एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या और तीन लोगों को जख्मी कर दिया था.


इनपुट-राज किशोर मधुकर 


यह भी पढ़ें- Lakhisarai Murder Case: JDU नेता अरविन्द पासवान को पुलिस का नोटिस, वार्ड पार्षदों ने खोला मोर्चा