Amitabh Bachchan: सुपरस्टार होने के बाद भी जब अमिताभ बच्चन के साथ हुआ बुरा बर्ताव, एक्टर ने किया खुलासा

Amitabh Bachchan: कौन बनेगा करोड़पति' में अमिताभ बच्चन ने अपनी लाइफ का एक किस्सा शेयर किया है. अमिताभ ने बताया कि उनके साथ सुरक्षाकर्मी ने बुरा बर्ताव किया था.   

Written by - IANS | Last Updated : Dec 28, 2024, 06:49 PM IST
  • अमिताभ बच्चन ने शेयर किया किस्सा
  • जब उनके साथ हुआ था दुर्व्यवहार
Amitabh Bachchan: सुपरस्टार होने के बाद भी जब अमिताभ बच्चन के साथ हुआ बुरा बर्ताव, एक्टर ने किया खुलासा

नई दिल्ली:  लोकप्रिय टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में अमिताभ बच्चन न केवल कंटेस्टेंट्स के साथ मजेदार अंदाज में खेल खेलते हैं बल्कि अक्सर उनसे अपनी जिंदगी के खास किस्से भी शेयर करते नजर आते हैं. 'बिग बी' ने हाल ही में अपने जीवन से जुड़ी एक मजेदार घटना साझा की. उन्होंने बताया कि स्टार कलाकार होने के बावजूद उन्हें एक कार्यक्रम में प्रवेश नहीं करने दिया गया था. यह चौंकाने वाला खुलासा अमिताभ ने अपने लोकप्रिय गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में किया. इस एपिसोड में उनके सामने हॉट सीट पर गायक गुरदास मान और शंकर महादेवन बैठे नजर आए.

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया किस्सा 
एपिसोड के प्रोमो में अमिताभ ने बताया कि उनके साथ सुरक्षाकर्मी ने बुरा बर्ताव किया था. अभिनेता ने कहा, "मैं 80 के दशक की बात कर रहा हूं, जब हमने पहली बार स्टेज शो करना शुरू किया था. मेरी यात्रा अमेरिका में एक शो से शुरू हुई और यह इतना हिट हुआ कि इससे दर्शक काफी उत्साहित हो गए थे. मैं परफॉर्म के लिए गेट की ओर बढ़ा ही था कि उन्होंने हमें रोक दिया."

पुलिस ने रोका 
उन्होंने मुझसे कहा, “आप अंदर नहीं जा सकते.“ इस पर मैंने कहा, “मैं कलाकार हूं, मुझे अंदर जाना होगा.” अमिताभ ने कहा, "शाहरुख खान ने भी एक बार मेरे साथ ऐसा ही अनुभव शेयर किया था. दिल्ली में एक शो के दौरान, जब उनकी लोकप्रियता चरम पर थी, कार्यक्रम विशेष रूप से उनके लिए आयोजित किया जा रहा था. उन्हें पहुंचने में देर हो गई और जैसे ही उन्होंने अंदर जाने की कोशिश की, पुलिस ने उन्हें रोक दिया."

अमिताभ ने शाहरुख का किस्सा किया शेयर 
'बिग बी' के अनुसार, शाहरुख ने उनसे कहा, “मैं शाहरुख खान हूं तो अधिकारी ने जवाब दिया आप शाहरुख खान हो सकते हैं, लेकिन आप अंदर नहीं जा सकते.”
'कौन बनेगा करोड़पति' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर आता है. नए साल की पूर्व संध्या के एपिसोड में गायक गुरदास मान और शंकर महादेवन हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे. साल का विशेष एपिसोड मंगलवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा.

इनपुट-आईएएनएस 

ये भी पढ़ें- कौन है अब्दुस सलाम पिंटू? बांग्लादेश का सबसे खतरनाक मंत्री 17 साल बाद हुआ रिहा, भारत के लिए बढ़ी चिंता

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़