जमुई: जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कल्ला चौक के पास शनिवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


क्या है पूरा मामला 


मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के डुफेरी गांव निवासी अरुण यादव के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है. इसके अलावा वरुण कमार और विकास गंभीर रूप से घायल है. बता दें कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर मेला घूमने के लिए पाड़ो गांव आए थे. जहां से मेला घूम कर वापस देर रात अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान कल्ला चौक के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर जोरदार ठोकर मारते हुए फरार हो गया. जिससे घटनास्थल पर ही रूपेश कुमार की मौत हो गई और वरुण कुमार और विकास कुमार घायल हो गया. वहीं सड़क दुर्घटना में रुपेश की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है साथ ही सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.


घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी 
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने रविवार को रुपेश का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां डॉक्टर के द्वारा पोस्टमार्टम कर शव को परिजन के हवाले कर दिया. परिजनों की शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक की जांच की जा रही है. 


इनपुट - अभिषेक निराला


ये भी पढ़िए- ऐसे जुड़ा है सिद्धू मूसेवाला और अतीक अहमद की हत्या का कनेक्शन, जिस ZIGANA PISTOL से हुई दोनों की हत्या उसकी कीमत सुन होश उड़ जाएंगे