Munger: बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) आज (सोमवार को) मुंगेर परिसदन पहुंचे. इस क्रम में उन्होंने डेडीकेटेड कोविड सेंटर पूरबसराय स्थित जीएनएम अस्पताल (GNM Hospital) एवं सदर अस्पताल का निरीक्षण किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान मंत्री ने जिले के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की. इस क्रम में मंत्री ने बताया कि उन्होंने जिले में कोविड-19 के मरीजों को अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आईटीसी से बात की है.


मंत्री ने कहा कि जीएनएम अस्पताल में बहुत बड़ा स्थान है, जहां एक सौ अतिरिक्त बेड लगाने के लिए आईटीसी से बात किया गया है. वहीं, राज्य सरकार के द्वारा पंचायत स्तर पर मास्क वितरण का कार्य किया जा रहा है.


इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने कहा कि लोगों की मांग के आधार पर उन्होंने 40 हजार एंटीजन किट जिले को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है. ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच किया जा सके.


ये भी पढ़ें- TMC की जीत पर CM नीतीश ने दी बधाई, ममता का नाम लेने से किया परहेज, यूजर ने दिया ये जवाब


इस दौरान उन्होंने कहा की ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या को देखते हुए हर पंचायत में सेनिटीज मशीन से छिड़काव करने का आदेश अधिकारियो को दिया है.
ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हर घर में मास्क का वितरण करने को भी जिला के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने विधान पार्षद मद से 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन देने की बात कही है. 


गौरतलब है कि बिहार के दूसरे जिलों की तरह मुंगेर में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को मुंगेर में कोरोना के 134 मामले सामने आए हैं. हालांकि, यह आंकड़ा पड़ोसी जिला भागलपुर व बांका की तुलना में कम है. लेकिन, फिर भी मुंगेर में कोरोना के एक्टिव मामले हर रोज बढ़ते ही जा रहे हैं.


(इनपुट- प्रशांत कुमार)