भागलपुर: भागलपुर के सुल्तानगंज में श्रावणी मेले को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. कल मेले का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी समेत बिहार सरकार के कई मंत्री करेंगे. वहीं उद्घाटन समारोह में श्रद्धालुओं को लुभाने सुप्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी पहुंचेंगे. यहां देर शाम उनके कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन विभाग की ओर से किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के लिए बता दें कि कांवड़ियों को मिलने वाली व्यवस्थाएं भी मुकम्मल करने के दावे किये जा रहे हैं. प्रशासन की ओर से नमामि गंगे घाट के बाहर श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए 5000 कांवड़ियों के ठहरने के इन्तजाम किये जा रहे हैं, कांवड़िया के लिए शौचालय ,पेयजल व स्नानागार की व्यवस्था की गई है. इस बार विशेष एप्प बनाये गए है इस एप्प पर कांवड़िया श्रद्धालु के लिए मेला में मिलने वाली सरकारी व्यवस्था व ठहरने की सुविधाओं की व्यवस्था की जानकारी, एप्प के माध्यम से सुल्तानगंज में लाइव गंगा आरती , बैधनाथ धाम में महादेव के दर्शन ,आपातकाल स्थिति में सम्पर्क करने की सुविधा रहेगी.


साथ ही मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं कल से सारी व्यवस्थाएं शुरू कर दी जाएगी. जगह-जगह कमांडो, स्थानीय पुलिस बल , दंगा नियंत्रण बल व महिला पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए लगातार जिलाधिकारी एसएसपी मॉनिटरिंग करेंगे. कांवड़ियों के चलने का सिलसिला शुरू हो चुका है हजारों कांवड़िया सोमवार को गंगा स्नान कर जल लेकर 105 किलोमीटर दूरी तय कर बैधनाथ धाम जा रहे हैं.


इनपुट- अश्विनी कुमार


ये भी पढ़िए-  Vastu Tips: अगर आप भी रहते है किराए के घर में तो हो जाए सावधान, ये गलतियां बनाती है गरीब