Bihar Politics: लोकसभा में खूब गरजे सांसद सुदामा प्रसाद, आरा में राजधानी ट्रेन के ठहराव की उठाई मांग
Bihar News: बिहार आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने लोकसभा के शीतकालीन सत्र में आरा में राजधानी ट्रेन के ठहराव की मांग की है. इसी के साथ-साथ कई और मुद्दे लोकसभा के शीतकालीन सत्र में उठाए है.
आराः Bihar News: बिहार आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने लोकसभा के शीतकालीन सत्र में आरा में राजधानी ट्रेन के ठहराव की मांग की है. इसी के साथ-साथ कई और मुद्दे लोकसभा के शीतकालीन सत्र में उठाए है. सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि आरा में राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव होना चाहिए. इसे पकड़ने के लिए यहां से पटना या फिर मुगलसराय जाना पड़ता है. आरा, गड़हनी, पीरो, हसन बाजार में अप और डाउन ट्रेनों का ठहराव होना चाहिए.
इसी के साथ आगे कहा कि देश के जितने रेलवे स्टेशन है वो बोगी से बहुत नीचे है. लोग कूदकर के ट्रेन से उतरते है या फिर बोगी में चढ़ने के लिए हमें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उसको ऊचां बनाइए. वहीं रेलवे स्टेशनों पर नल का पानी खत्म होता जा रहा है. बोतल बंद पानी बेचने के लिए पानी की टंकी बंद कर दी जाती है तो प्लीज इसे चेक कीजिए और इसको चालू करिए, कम से कम गरीबों को पीने के लिए पानी तो मिले. उन्हें फ्री में पानी तो मिले.
यह भी पढ़ें- Bihar News: 'जब तक फौजी नहीं, तब तक शादी नहीं', यहां के युवाओं की शपथ जान रह जाएंगे हैरान
वहीं सांसद आगे बोले कि आरा के दो एक आरा में और एक बिहनिया में ओवरब्रिज की छत क्षतिग्रस्त हो चुकी है. कब पुल गिरकर बाहर आकर गिर जाएगा पता नहीं. साल में एक बार पर्व त्योहार के वक्त ज्यादा ट्रेनें चलाई जाए तो मुझे लगता है कि 12 महीने आम लोगों को रेल यात्रा करवाने के लिए ये सुविधा देनी चाहिए. साधारण ट्रेनों की संख्या बढ़ानी चाहिए बोगियों की संख्या बढ़ानी चाहिए. कहा जा रहा है कि 11 हजार अगले साल तक हो जाएगी और ट्रेनों की संख्या 13 हजार है. कई ट्रेनों में जनरल बोगी नहीं लगती है तो जिस दिन आप गरीमा में यात्रा करने की सुविधा देंगे उसी दिन अमृत काल कहा जाएगा ये नहीं तो ये अमृत काल नहीं कहा जाएगा.
सांसद ने आगे कहा कि 2 लाख रिक्त पद बरसों से खाली है. जिसके वजह से रेलवे कर्मियों पर काम का काफी बोज है. एक घटना है 9 नवंबर की एक रेलकर्मी की मौत रेल के डिब्बे के बीच में दबकर मौत हो गई है तो इसे भरिए. उन्होंने कहा कि लोको पायलट, टीटी आदि के आराम की कोई सुविधा रेलवे में नहीं है. कई लोगों ने शिकायत की है कि जहां हम सोते है वहां काफी मच्छर है खटमल है और शौचालय की स्थिति काफी बदतर है. इसलिए इसको ठीक ठाक कीजिए तब कहा जाएगा ये अमृत काल है.
वहीं सांसद ने आगे कहा कि रेलवे का जो काम हो रहा है उसके पूरे होने की समय सीमा तय कीजिए. तीन साल पहले आरा में फूटब्रिज बनाने का काम शुरू हुआ था. चार माह पहले भी मैंने इस मामले को उठाया था. लेकिन वो पूरा नहीं हो रहा है किसी को नहीं पता वो कब तक पूरा होगा. इसलिए जल्द ही इसकी समय सीमा तय कीजिए.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!