सौरभ शर्मा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर, अगले दिन ग्वालियर वाले घर पर भी मार दिया छापा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2576667

सौरभ शर्मा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर, अगले दिन ग्वालियर वाले घर पर भी मार दिया छापा

Bhopal Raid Case News: कार से मिले 52 करोड़ के सोने का सौरभ शर्मा से कोई लेना देना नहीं है. ये कह कर सौरभ के वकील ने  अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, जो भोपाल कोर्ट ने पहले ही खारिज कर दी. इसके अगले दिन शुक्रवार को ED की टीम ने उसके ग्वालियर के घर और ऑफिस पर भी छापा मार दिया. 

famous saurabh sharma it raid on his gwalior home and office

News Update: ED प्रवर्तन निदेशालय की छापे की कार्रवाई ग्वालियर के साथ जबलपुर तक पहुँच गई है. ED की टीम बिल्डर रोहित तिवारी के घर पहुँची  है. बताया जा रहा है कि अधिकारी गाड़ी पर प्रेस लिख कर  पहुंचे. शहर के शास्त्री नगर स्थित आवास में ED कार्रवाई कर रही है. 
सुरक्षा को देखते हुए घर के बाहर सीआरपीएफ तैनात की है. घर के सभी सदस्यों से ED पूछताछ कर रही है. रोहित तिवारी, सौरभ शर्मा के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. दावा है कि सौरभ शर्मा का काफी सारा पैसा रोहित तिवारी के जरिए इन्वेस्ट हुआ था. सौरभ शर्मा के घर से हाल में कई किलो चांदी-सोना और करोड़ों कैश मिले थे. 

Saurabh Sharma Raid Case: भोपाल के बाद सौरभ शर्मा के ग्वालियर वाले घर पर भी ईडी ने छापा मारा है. सौरभ शर्मा के सभी ठिकानों पर रेड हुई है. इसमें उसका ऑफिस भी शामिल है. बता दें ग्वालियर में सौरभ का पैतिृक घर है, जहां लोकायुक्त और आईटी के बाद अब ईडी की एंट्री हो गई है. ईडी की टीम की सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर में सर्चिंग इस समय जारी है. दर्जनभर अधिकारी सर्चिंग टीम में शमिल हैं. 

रायपुर के विनय नगर स्थित घर पर छापा
बताया जा रहा है इनकम टैक्स के अलावा और भी एजेंसी की रेड पड़ी है. रायपुर के विनय नगर स्थित मकान पर इनकम टैक्स की छापामार कार्रवाई चल रही है.  सीआरपीएफ के जवानों की मौजूदगी में कार्रवाई हो रही है. इसके साथ ही भोपाल में भी दोबारा टीम सर्चिंग के लिए पहुंची है. सुबह करीब 5 बजे से ईडी की कार्रवाई जारी है. केंद्रीय बल के साथ ईडी की टीम पहुंची है. बताया जा रहा है, जहां लोकायुक्त और आईटी की टीम ने कार्रवाई नहीं की थी, वहां अब ईडी की टीम करवाई कर रही है. 

अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो चुकी है
एक दिन पहले ही गुरुवार को सौरभ शर्मा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी. भोपाल कोर्ट में सौरभ के वकील ने याचिका दायर की थी. शुक्रवार को होनी थी, लेकिन वकील के अनुरोध पर भोपाल कोर्ट में गुरुवार को ही याचिका पर सुनवाई की. सुनते ही जज ने याचिका खारिज कर दी. सौरभ के वकील का दावा है कि कार से मिले 52 करोड़ के सोने का सौरभ से कोई लेना देना नहीं है. सौरभ देश से बाहर जा चुका था. इसके बाद उसके लिए लुकआउट सर्कुलर नोटिस जारी किया था. उसे डर है कि भारत वापस आते ही उसे सीधे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Trending news