Bihar by-Election Result 2024 : बाहुबली नेता सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत जीते, तरारी में खिलाया कमल, देखिए Highlights

शैलेंद्र Nov 23, 2024, 16:36 PM IST

Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का रिजल्ट आज आएगा. बेलागंज में उपचुनाव 13 नवंबर, 2024 को हुआ था. इस चुनाव में दो प्रमुख उम्मीदवार जीत के लिए जोर दे रहे थे. जदयू का प्रतिनिधित्व करने वाली मनोरमा देवी आरजेडी के विश्वनाथ कुमार सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, तरारी, इमामगंज और रामगढ़ में भी मुकाबला कड़ा माना जा रहा है.

Bihar By Election Results 2024 on 4 Seats Live: बिहार की 4 विधनासभा सीटों पर 13 नवंबर, 2024 को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुईं थी. तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ विधानसभा सीटों के उपचुनाव का रिजल्ट आएगा. 23 नवंबर, 2024 दिन शनिवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. 13 नवंबर को चारों सीटों पर 52.83 फीसदी वोटिंग हुई थी. बेलागंज में 56.21 फीसदी, तरारी में 50.10 फीसदी, रामगढ़ में 54.02 फीसदी वोट पड़े थे. वहीं, इमामगंज में 51.01 फीसदी वोटिंग हुई थी. इन सीटों पर राजद, बीजेपी, जदयू, जीतनराम मांझी की हम सेकुलर, माले और बसपा के प्रत्याशी हैं. साथ ही जन सुराज पार्टी की घोषणा करने वाले प्रशांत किशोर ने भी सभी चारों सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारा है. उपचुनाव के नतीजे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बिहार की राजनीति के पुराने और नए क्षत्रपों की स्वीकार्यता और संभावित गठबंधन के लिहाज से अहम माना जा रहा है. (झारखंड विधानसभा चुनाव रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें)

नवीनतम अद्यतन

  • Bihar By-Election Result 2024 Live Updates:  बाहुबली नेता सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत जीते

    आरा के तरारी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पहली बार जीत दर्ज की. बाहुबली नेता सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत ने सीपीआई माले के राजू यादव को 10,612 मतों से हराया.

  • Bihar By-Election Result 2024 Live Updates:  बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल पहुंचे मुख्यमंत्री आवास

    सांसद संजय झा पहुंचे मुख्यमंत्री आवास, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल पहुंचे मुख्यमंत्री आवास, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पहुंचे मुख्यमंत्री आवास, लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास, जदयू के मनीष वर्मा मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं.

  • Bihar By-Election Result 2024 Live Updates: बिहार की विधानसभा में कुल 243 सदस्य

    बिहार की विधानसभा में कुल 243 सदस्य हैं. राजद के पास 78 विधायक थे अब 76 हो गए हैं. बीजेपी के पास 78 विधायक थे अब 80 हो गए हैं. जदयू के पास 44 विधायक हैं. कांग्रेस के पास 19 विधायक हैं. लेफ्ट के 15 विधायक हैं. हम (HAM) पार्टी के पास 5 विधायक हैं.

  • Bihar by-Election Result 2024 Live Updates: राजद को विधानसभा में सबसे बड़ा झटका, बीजेपी बन गई बिहार की सबसे बड़ी पार्टी

    बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों में इंडिया गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा. राजद अपनी तीनों सीटों पर चुनाव हार गई. इस हार के साथ वह विधानसभा में दूसरे नंबर की पार्टी बन गई. वहीं, बीजेपी दो सीटों पर जीते के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन गई.

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: बिहार की चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए को मिली जीत

    बिहार की चार सीटों तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ एनडीए को जीत मिली है. इस उपचुनाव को आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था. दोनों ही गठबंधन के लिए यह उपचुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ था. हालांकि, एनडीए इस सफल दिखाई दे रहा है.

     

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: उपचुनाव में जीत के बाद बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल

    बिहार में उपचुनाव के जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल है. पार्टी नेता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पटाखे फोड़ कर जश्न मना रहे हैं. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता को चारों सीट एनडीए को देने के लिए धन्यवाद देता हूं जो लोग कहते थे कि सेमीफाइनल है वह लोग सेमीफाइनल में ही हर कर बाहर हो गए. मंत्री नितिन नवीन ने बिहार की जनता को बधाई दिया.

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: इमामगंज से जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी जीतीं

    केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने इमामगंज में जीत हासिल की. उन्होंने राजद प्रत्याशी को हराया. तीसरे नंबर पर प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज रही.

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: भाकपा माले के राजू यादव की करारी हार

    भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार विशाल प्रशांत ने इंडिया गठबंधन उम्मीदवार भाकपा माले के राजू यादव को करारी  शिकस्त दिया है. एक कड़ी लड़ाई के बाद भाकपा माले के गढ़ को तोड़ अपनी बड़ी जीत दर्ज की है.

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: वोटों की गिनती के बीच राजद प्रत्याशी ने मानी हार

    कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव का मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है. जहां सुबह से 5 राउंड तक बसपा ने बढ़त बनाये रखा. वहीं, मतगणना हाल से राजद प्रत्याशी अजीत सिंह ने अपनी हार स्वीकार कर बाहर जाते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि जनता का मैंडेट है स्वीकार. जानकारी देते हुए अजीत सिंह ने कहा कि अभी मतगणना चल रहा है evm का डिस्प्ले की गणना हो चुकी है. टोटल कैलकुलेशन अभी यहां पर चल रहा है जो रिजल्ट आएगा, स्वीकार होगा. मैं शुरू से पीछे रहा हूं जो कमी आएगी उसकी समीक्षा करेंगे. जो मैंडेट मिलेगा उसका सम्मान करेंगे.

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: तरारी विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत

    आरा के तरारी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत की जीत मिली है. महागठबंधन प्रत्याशी राजू यादव चुनाव हार गए हैं. राजू यादव के नाम लगातार चुनाव हारने का रिकॉर्ड. अभी औपचारिक घोषणा बाकी.

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: इमामगंज विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर

    इमामगंज विधानसभा सीट पर 13 राउंड में वोटों की गिनती होगी. 6 राउंड की काउंटिंग के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की प्रत्याशी दीपा कुमारी आगे हैं. दूसरे स्थान पर चल रहे राजद कैंडिडेट रौशन कुमार दूसरे नंबर पर हैं.

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: हवा में रहते हैं राजद के नेता-मंत्री नितिन नवीन का तंज

    विधानसभा चुनाव में राजद के दावे पर मंत्री नितिन नवीन का तंज कहा कि राजद के नेता हवा में रहते हैं, राजद के दावे हवा में रहते हैं, अभी तक के रुझान में ऐसा लग रहा है कि बिहार की चारों सीट पर एनडीए जीतेगी.

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: राजद के रौशन मांझी पीछे 

    गया जिले की इमामगंज उपचुनाव 7th राउंड तक की गिनती में राजद के रौशन मांझी पीछे चल रहे हैं. दीपा मांझी आगे चल रही हैं.

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह का बड़ा दावा

    राजद के प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, 'प्रशासन सरकार की है और हम उनके खिलाफ चुनाव लड़ते हैं.' उन्होंने आगे कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ लिया, उन्हें पुलिस थाने में बंद कर दिया. 

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: रामगढ़ में बीएसपी आगे

    कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में बीएसपी के सतीश यादव आगे चल रहे हैं. वहीं, बीजेपी के अशोक सिंह दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. राजद के अजीत सिंह तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.

     
  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: बीजेपी नेता का दावा- सभी जगह पर होगी एनडीए की जीत

    भारतीय जनता पार्टी के विधायक और फायर ब्रांड नेता माने जाने वाले हरीभूषण ठाकुर बचौल ने दावा किया है कि बिहार में हुए उपचुनाव में जनता पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए गठबंधन के साथ है.

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: राजद, जदयू और बीएसपी एक-एक सीट पर आगे

    गया जिले के बेलागंज उपचुनाव पहले राउंड की गिनती में जदयू की मनोरमा देवी देवी आगे चल रही हैं. गया जिले के इमामगंज विधानसभा उपचुनाव के पहले और दूसरे राउंड की गिनती में राजद के रौशन मांझी आगे चल रहे हैं. रामगढ़ पर बसपा 200 वोट से आगे है. बसपा के सतीश सिंह यादव ने बढ़त बनाई है.

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: बेलागंज सीट पर जदयू की मनोरमा देवी देवी आगे

    गया जिले के बेलागंज उपचुनाव पहले राउंड की गिनती में जदयू की मनोरमा देवी देवी आगे चल रही हैं. उनको अभी तक 7114 वोट मिले हैं. वहीं, राजद के विश्वनाथ सिंह दूसरे नंबर हैं. इनको 4721 वोट मिला हैं. जनसुराज के मो. अमजद तीसरे नंबर चल रहे हैं. 

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: जदयू प्रवक्ता का बड़ा बयान

    जदयू के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि अभी फिलहाल शुरूआती रुझान है, लेकिन इनको देखकर भी यही लगता है कि जनता ने सभी जगह पर एनडीए नेतृत्व में विश्वास दिखाया है, चुनाव परिणाम आने पर यह साफ भी हो जाएगा. वहीं बिहार में चार सीटों की उपचुनाव पर नीरज कुमार ने दावा किया कि चार की चार सीटे एनडीए के खाते में जानी है. नीरज कुमार ने इशारों इशारों में तेजस्वी यादव पर निशाना भी साधा.

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: इमामगंज में राजद के रौशन मांझी आगे चल रहे

    गया जिले के इमामगंज विधानसभा उपचुनाव के पहले और दूसरे राउंड की गिनती में राजद के रौशन मांझी आगे चल रहे हैं. उनको 10748 2 वोट अभी तक मिला है. जन सुराज के जीतेन्द्र पासवान को 6050 मिला है. हम की दीपा मांझी दूसरे नंबर पर चल रही हैं, उनको 7565 मत मिला है.

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: रामगढ़ सीट बीएसपी आगे

    उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती पार्टी बहुजन समाज पार्टी बिहार की रामगढ़ सीट पर आगे चल रही है. रामगढ़ पर बसपा 200 वोट से आगे है. बसपा के सतीश सिंह यादव ने बढ़त बनाई है.

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: तरारी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आगे

    भोजपुर जिले के तरारी विधनसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विशाल प्रशांत आगे चल रहे हैं. अब तक की गिनती में उनको 2678 मत मिला है. दूसरे राउंड में भी आगे हैं.

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: इमामगंज में वोटों की गिनती शुरू

    इमामगंज उपचुनाव प्रथम राउंड की गिनती में में राजद के रौशन मांझी आगे चल रहे हैं. उनको अबतक 6135 2 मिले हैं. वहीं, जन सुराज के जीतेन्द्र पासवान को 3468 मिला हैं. तीसरे पर नंबर पर हम की दीपा मांझी चल रही हैं, जिनको 3187 मिले हैं.

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: तरारी में वोटों की काउंटिंग शुरू

    तरारी विधानसभा में वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई. पहला रुझान थोड़ी देर में सामने आएगा. काउंटिंग सेंटर पर पुलिस जवान तैनात हैं. इस सीट पर चुनावी मुकाबला तगड़ा है.

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: चारों सीटों के नतीजों पर नेताओं की नजर

    बिहार की 4 सीटों पर हुए उपचुनाप पर बिहार के नेताओं की निगाहें लगी हुई हैं. सभी दल को भरोसा है कि जनता उन्हें वोट किया है और नतीजे उनके पक्ष में आएंगे.

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह पहुंचे मतगणना केंद्र 

    गया कॉलेज मतगणना केंद्र पर बेलागंज से राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह पहुंचे. उन्होंने कहा कि बेलागंज की जनता का प्यार और जो विश्वास किया है उसका आकलन करने आए है. हमने तो सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ा है.

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: कई काउंटर की व्यवस्था जिला प्रशासन ने की

    तरारी विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग के लिए कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय में बनाए गए मतगणना स्थल बनाया गया है. कई प्रकार की सुविधाओं के लिए अलग-अलग कई काउंटर की व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है. 

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 11 राउंड चलेगा मतगणना

    कैमूर के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 11 राउंड चलेगा मतगणना. 28 टेबल ईवीएम के लिए बनाया गया है. पोस्टल बैलट के लिए 10 टेबल लगाया गया है. 1060 पोस्टल बैलट की डिमांड की संभावना है. कुल 170 कर्मी लगाए गए हैं.

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: प्रशांत किशोर की साख दांव पर!

    प्रशांत किशोर ने सभी सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं. अगर प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज का एक भी कैंडिडेट जीत हासिल नहीं करता है तो उनके लिए बड़ा झटका हो सकता है. प्रशांत किशोर ने बिहार में बदलाव की राजनीति करने का ऐलान किया है. वह चुनावी रणनीतिकार के काम से खुद को अलग करते हुए बिहार को अपनी कर्मभूमि मानकर सिसात में उतरने का सोचा, इसके लिए प्रशांत किशोर ने पदयात्रा किया. उन्होंने 2 अक्टूबर, 2024 को बिहार में नए दल का गठन किया, जिसका नाम जनसुराज पार्टी रखा.

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनटी

    बिहार विधानसभा उपचुनाव में कौन जीतेगा इसका फैसला आज हो जाएगा. तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ का थोड़ी देर में नतीजे आएंगे. वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू होगी और दोपहर होते-होते तस्वीर साफ हो जाएगी किसने जीत हासिल की.

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: वोट की गिनती के बीच हर प्रत्याशी बेचैन!

    वोट की गिनती के बीच हर प्रत्याशी बेचैन हैं. इसकी वजह भी है, क्योंकि हर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है. माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज मुकाबला कड़ा बना रही है.
     

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: बीजेपी की बैठक से नहीं पड़ता फर्क, जल्द बनेगी तेजस्वी सरकार : मृत्युंजय तिवारी

    बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे से पहले बीजेपी ने बैठक की. बीजेपी की इस बैठक को लेकर राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जितनी चाहे उतनी बैठकें कर सकती है, लेकिन हमें इसकी चिंता नहीं है. सभी राजनीतिक दल अपनी बैठक करते हैं. हालांकि बिहार की जनता एनडीए सरकार को हटाने के लिए 2025 के चुनाव के लिए तैयार है. भाजपा, जेडीयू और एनडीए को पर्याप्त मौके मिले लेकिन यह लोग विकास के काम करने में असफल रहे हैं. 

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: थोड़ी देर में बेलागंज विधानसभा का मतदान परिणाम 

    गया जिले की बेलागंज विधानसभा उपचुनाव बहुत दिलचस्प था. यहां से राजद ने विश्वनाथ यादव को प्रत्याशी बनाया है. प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने अमजद को टिकट दिया. वह अल्पसंख्यक समुदाय के बड़े नेता माने जाते हैं. 

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: थोड़ी देर में बेलागंज विधानसभा का मतदान परिणाम 

    गया जिले की बेलागंज विधानसभा उपचुनाव बहुत दिलचस्प था. यहां से राजद ने विश्वनाथ यादव को प्रत्याशी बनाया है. प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने अमजद को टिकट दिया. वह अल्पसंख्यक समुदाय के बड़े नेता माने जाते हैं. 

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: तरारी में त्रिकोणीय मुकाबला

    बिहार की चारों विधानसभा के उपचुनाव में प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी चुनावी मैदान में है. जनसुराज पार्टी की हर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला बना रही है. ऐसा राज्य के सियासी हलकों में चर्चा हो रही है. अब आज का चुनावी नजीता तय करेगा की मुकाबला कैसा रहा?

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: पीके की पार्टी कर सकती है बड़ा खेल!

    गया जिले की इमामगंज विधानसभा सीट पर जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी प्रत्याशी हैं. राजद ने रौशन मांझी का चुनावी मैदान में उतारा है. दोनों के बीच मुकाबला कड़ा माना जा रहा है. वहीं, प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के कैंडिडेट जितेंद्र कुमार उलटफेर कर सकते हैं.

  • Bihar UP Chunav Result 2024 Live Updates: रामगढ़ विधानसभा सीट राजद का गढ़, आज आएंगे नतीजे

    रामगढ़ विधानसभा सीट राजद का गढ़ कहा जाता है. यहां से सुधारकर सिंह विधायक थे. जो अब बक्सर से सांसद हैं. उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. राजद से सुधाकर सिंह के भाई अजीत सिंह चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा बीजेपी से अशोक सिंह, जन सुराज पार्टी से सुशील सिंह कुशवाहा और बसपा से पिंटू यादव चुनावी मैदान में थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link