Jharkhand Election Results 2024 LIVE: झारखंड में 29 सीटों पर महागठबंधन आगे, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी पर लगातार पिछड़ती जा रही
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2526058

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: झारखंड में 29 सीटों पर महागठबंधन आगे, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी पर लगातार पिछड़ती जा रही

Jharkhand Assembly Election 2024 Result Live Updates: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास इस बार विधानसभा चुनाव 2024 में जीत का चौका लगाने का मौका है. वह पहले ही लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. अगर वह इस बार भी जीतते हैं, तो यह उनकी चौथी बड़ी जीत होगी.

 

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: झारखंड में 29 सीटों पर महागठबंधन आगे, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी पर लगातार पिछड़ती जा रही
LIVE Blog

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024 Live Updates: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में कुल 1211 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई. चुनाव से पहले कई नेताओं के दल बदलने की वजह से कई सीटें बेहद दिलचस्प हो गई थीं. इन हॉट सीटों पर कई वीवीआईपी उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी, कल्पना सोरेन, चंपाई सोरेन, सीता सोरेन, सरयू राय, पूर्णिमा साहू और इरफान अंसारी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. मतगणना के दौरान जनता ने कुछ नेताओं को भरपूर समर्थन दिया, तो कुछ को नकार दिया. चुनाव परिणाम से जुड़े हर अपडेट में यह साफ हुआ कि जनता ने अपनी पसंद और नापसंद को स्पष्ट रूप से जाहिर किया.

 

23 November 2024
10:07 AM

Jharkhand Election Result 2024 Live: संजय यादव 9632 वोटों से आगे
गोड्डा विधानसभा के दूसरे राउंड में राजद के संजय यादव 9632 वोटों से आगे चल रहे हैं. राजद को कुल 12321 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के अमित मंडल को 2689 वोट मिले हैं. महगामा विधानसभा के पहले राउंड में बीजेपी के अशोक भगत ने 1351 वोटों की बढ़त बनाई है, उन्हें 4216 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस की दीपिका पांडे सिंह को 5567 वोट मिले हैं. पोड़ैयाहाट विधानसभा में कांग्रेस के प्रदीप यादव 1612 वोटों की बढ़त के साथ आगे हैं, उन्हें 4556 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के देवेन्द्र सिंह को 2944 वोट मिले हैं.

 

10:03 AM

Jharkhand Election Result 2024 Live: भाजपा 17 सीटों पर बढ़त के साथ सबसे आगे
झारखंड में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है, लेकिन सरकार एक बार फिर हेमंत सोरेन की बनती दिख रही है. भाजपा 17 सीटों पर बढ़त के साथ सबसे आगे तो झामुमो 13 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर, कांग्रेस 9 सीटों के साथ तीसरे तो राजद 4 सीटों के साथ चौथे नंबर पर है. भाकपा माले 3 सीटों पर आगे चल रही है तो आजसू 2, जेडीयू 1 और निर्दलीय एक सीट पर आगे है. कुल 52 सीटों के रुझानों में 2 सीट लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा को भी जाती दिख रही है.

 

10:00 AM

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: संजय सिंह यादव को 3880 वोट मिले
पलामू के हुसैनाबाद विधानसभा में पहले राउंड के परिणामों के अनुसार आरजेडी के प्रत्याशी संजय सिंह यादव 1215 वोटों से आगे चल रहे हैं. संजय सिंह यादव को 3880 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के कमलेश सिंह को 2665 वोट मिले हैं. बीएसपी के कुशवाहा शिवपूजन मेहता को 651 वोट और निर्दलीय विनोद कुमार सिंह को 629 वोट मिले हैं.

 

09:58 AM

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: प्रत्याशी संजीव सरदार से 6 हजार वोटों से आगे
जमशेदपुर के पोटका विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी मीरा मुंडा झामुमो के प्रत्याशी संजीव सरदार से 6 हजार वोटों से आगे चल रही हैं।

 

09:56 AM

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: कोडरमा में डॉ. नीरा यादव से 2767 वोटों से आगे
कोडरमा विधानसभा के दूसरे राउंड की गिनती के बाद, राजद के प्रत्याशी सुभाष यादव 8547 वोटों के साथ भाजपा की प्रत्याशी डॉ. नीरा यादव से 2767 वोटों से आगे चल रहे हैं. डॉ. नीरा यादव को 5780 वोट मिले हैं.

 

09:47 AM

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: चतरा विधानसभा के दूसरे राउंड में रश्मि प्रकाश (राजद) जनार्दन पासवान (लोजपा) से 978 वोटों से आगे चल रही हैं. रश्मि प्रकाश को 4541 वोट मिले हैं, जबकि जनार्दन पासवान को 3563 वोट मिले हैं.

 

09:44 AM

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: कोचे मुंडा को 3244 वोट मिले, जबकि सुदीप गुड़िया को 6710 वोट मिले
खूंटी जिले के पहले राउंड की मतगणना में तोरपा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के प्रत्याशी कोचे मुंडा, जेएमएम के प्रत्याशी सुदीप गुड़िया से 3466 वोटों से पीछे चल रहे हैं. कोचे मुंडा को 3244 वोट मिले, जबकि सुदीप गुड़िया को 6710 वोट मिले हैं.

 

09:42 AM

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: 15 सीटों में से एनडीए 5 तो महागठबंधन 8 सीटों पर आगे
झारखंड में चुनाव आयोग के आंकड़ों में भाजपा अब 3 सीटों पर आगे हो गई है. 2 सीटों पर कांग्रेस तो 2 ही सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल आगे चल रहा है. भाजपा की सहयोगी दल आजसू भी 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है तो झारखंड मुक्ति मोर्चा भी 2 सीटों पर आगे चल रही है. सीपीआई एमएल 2, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा 1 और एक सीट पर निर्दलीय आगे है.

 

09:39 AM

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: चतरा से राजद की रश्मि प्रकाश 5099 तथा लोजपा के जनार्दन पसवान को 4011 वोट पड़े
चतरा विधानसभा से राजद की रश्मि प्रकाश 5099 तथा लोजपा के जनार्दन पसवान को 4011 वोट पड़े है. इस प्रकार पहले राउंड की गिनती में रश्मि प्रकाश जनार्दन पासवान से 988 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं सिमरिया विधानसभा से जेएनएम के मनोज चंद्रा को पहले राउंड में 6885 तथा उज्जल दास2900 मत मिले हैं. इस प्रकार मनोज चन्दा, भाजपा के उज्ज्वल दास से 3985 से आगे चल रहे हैं.

 

09:37 AM
Jharkhand Election Results 2024 LIVE: राज्य की 10 सीटों में से 8 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार आगे
झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणामों के शुरुआती रुझान आ गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य की 10 सीटों में से 8 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार आगे हैं, जबकि 2 सीटों पर एनडीए गठबंधन को बढ़त मिली है.
 
Rashtriya Janata Dal - RJD 2
Indian National Congress - INC 2
AJSU Party - AJSUP 1
Jharkhand Mukti Morcha - 1
Jharkhand Loktantrik Krantikari Morcha - 1
CPI(ML)(L) 1
BJP 0 1 1
Independent 1
09:34 AM

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: जमशेदपुर में बीजेपी की उम्मीदवार पूर्णिमा दास 8 हजार वोटों से आगे 
जमशेदपुर में दूसरे राउंड की गिनती में बीजेपी की उम्मीदवार पूर्णिमा दास 8 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. वह कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर अजय कुमार से बढ़त बनाए हुए हैं.

 

09:29 AM

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: कांग्रेस की उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की 250 वोट से आगे 
झारखंड विधानसभा के रांची लोकसभा क्षेत्र की सीटों पर गिनती शुरू हो गई है. पहले राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसमें मांडर विधानसभा के चान्हो प्रखंड के 1 से 22 बूथों की गिनती की गई. कांग्रेस की उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की 250 वोट से आगे चल रही हैं. अब दूसरे राउंड की गिनती शुरू हो चुकी है.

 

09:27 AM

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: झारखंड में सभी को एक-एक सीट
चुनाव आयोग ने झारखंड की 6 सीटों के रुझान दिए. रुझान के अनुसार, सभी दलों को 1—1 सीट मिलती दिख रही है. भाजपा भी एक सीट पर आगे दिख रही है.
Rashtriya Janata Dal - 1
Jharkhand Mukti Morcha 1
Jharkhand Loktantrik Krantikari Morcha 1
Indian National Congress 1
Communist Party of India 1
Bharatiya Janata Party 1

 

09:25 AM

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: अब तक भाजपा को 5246 और जेएमएम को 5055 वोट मिले
गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है. भाजपा के प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी 191 वोट से आगे चल रहे हैं. अब तक भाजपा को 5246 और जेएमएम को 5055 वोट मिले हैं.

 

09:24 AM

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: चुनाव आयोग की वेबसाइट पर झारखंड की 3 सीटों के रुझान आए हैं, लेकिन यह तीनों सीट महागठबंधन को जाती दिख रही हैं. एनडीए का अब तक खाता नहीं खुला है. एक सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा, एक सीट कांग्रेस तो एक सीट भाकपा माले को जाती दिख रही है.

 

09:19 AM

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: कांग्रेस के कुमार जयमंगल 3610 वोटों के साथ आगे
बोकारो जिले की बेरमो विधानसभा सीट पर कांटे का मुकाबला चल रहा है. कांग्रेस के कुमार जयमंगल 3610 वोटों के साथ आगे हैं, जबकि भाजपा के रविंद्र पांडे 3437 वोट पाकर उनके करीब हैं. जेकेएलएम के जयराम महतो 1562 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. फिलहाल जयमंगल सिंह 173 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.

 

09:16 AM

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: जेएमएम और उसके सहयोगी दल 38 सीटों पर आगे
झारखंड विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में कड़ी टक्कर देखने को मिली. अब इंडिया गठबंधन ने बढ़त बना ली है. जेएमएम और उसके सहयोगी दल 38 सीटों पर आगे हैं, जबकि एनडीए 31 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

 

09:14 AM

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: शुरुआती रुझानों में प्रदीप प्रसाद आगे
सदर हजारीबाग विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद आगे चल रहे हैं. चुनाव के शुरुआती रुझानों में उन्हें बढ़त मिलती दिखाई दे रही है.

 

09:13 AM

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव की 2 सीटों के रुझान आए 
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर पहला रुझान सामने आया है. झारखंड विधानसभा चुनाव की 2 सीटों के रुझान आए हैं, जिनमें से एक पर कांग्रेस तो दूसरी पर सीपीआई एमएल आगे चल रही है. भाजपा या फिर एनडीए का अभी खाता नहीं खुला है.

 

09:10 AM

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: झरिया विधानसभा सीट से बीजेपी की रागिनी सिंह आगे
झरिया विधानसभा सीट से बीजेपी की रागिनी सिंह आगे चल रही हैं, जबकि कांग्रेस की पूर्णिमा नीरज सिंह पीछे हैं. चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है.

 

09:09 AM

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: देवघर सीट पर 460 बूथों के वोटों की गिनती 21 टेबल पर 21 राउंड में पूरी
देवघर, सारठ और मधुपुर विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. देवघर सीट पर 460 बूथों के वोटों की गिनती 21 टेबल पर 21 राउंड में पूरी होगी. मधुपुर सीट के 409 बूथों के लिए 18 टेबल पर 18 राउंड की गिनती हो रही है. वहीं, सारठ सीट के 375 बूथों के वोट 21 टेबल पर 21 राउंड में गिने जा रहे हैं। तीनों सीटों पर मतगणना की प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है.

 

09:05 AM

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: जामताड़ा से सीता सोरेन और गांडेय से कल्पना सोरेन ने बनाई बढ़त
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में महिला प्रत्याशियों का प्रदर्शन प्रभावशाली नजर आ रहा है. जामताड़ा से जेएमएम की सीता सोरेन और गांडेय से कल्पना सोरेन ने बढ़त बनाई है. दोनों प्रत्याशी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रही हैं. इन सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है, लेकिन शुरुआती परिणामों ने जनता के रुझान का संकेत दे दिया है. मतगणना के आगे बढ़ने के साथ ही इन सीटों पर उत्सुकता बढ़ रही है.

 

08:58 AM

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: डालटनगंज विधानसभा से बीजेपी के आलोक चौरसिया आगे
पलामू के डालटनगंज विधानसभा से बीजेपी के आलोक चौरसिया आगे, कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी पीछे है. वहीं  पांकी विधानसभा से बीजेपी के कुशवाहा शशिभूषण मेहता आगे और निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र सिंह पीछे चल रहे है.

 

08:56 AM

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: सिमडेगा पोस्टल बैलेट  की गिनती हुई शुरू 
सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा सीट के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. इसके बाद पहले राउंड ईवीएम की गिनती होगी. कोलेबिरा और सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के लिए 14-14 टेबल बनाए गए हैं. पोस्टल बैलेट के लिए के लिए 6-6 टेबल बनाए गए हैं. सिमडेगा विधानसभा के लिए 22 राउंड और कोलंबिया विधानसभा सीट के लिए 20 राउंड में मतगणना होगी.

 

08:55 AM

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: लातेहार में बीजेपी के प्रत्याशी प्रकाश राम आगे चल रहे है
लातेहार और मनिका विधानसभा क्षेत्रों के शुरुआती रुझानों में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. लातेहार में जहां जेएमएम के प्रत्याशी बैद्यनाथ राम पीछे हैं, वहीं बीजेपी के प्रत्याशी प्रकाश राम आगे चल रहे हैं. वहीं, मनिका विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र सिंह पीछे हैं, जबकि बीजेपी के प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह आगे हैं.

 

08:22 AM

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: जमशेदपुर में थोड़ी देर में होगी EVM के वोटों की गिनती

मतगणना का काम शुरू पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू, 8.30 बजे EVM की गिनती होगी शुरू, 6 विधानसभा की होगी मतगणना, बहरागोडा, घाटशीला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी एवं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा की होगी मतगणना, बिस्टुपुर कोऑप्रेटिव कॉलेज मे होगी मतगणना.

07:57 AM

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: जरमुंडी में कांग्रेस के पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख और पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर के बीच कड़ा मुकाबला
दुमका जिले में चार विधानसभा क्षेत्र हैं दुमका, जामा, जरमुंडी और शिकारीपाड़ा. दुमका विधानसभा में जेएमएम प्रत्याशी और विधायक बसंत सोरेन का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद सुनील सोरेन से है. जामा विधानसभा में जेएमएम की पूर्व मंत्री डॉ. लुईस मरांडी और भाजपा प्रत्याशी सुरेश मुर्मू के बीच टक्कर है. जरमुंडी में कांग्रेस के पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख और पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर के बीच कड़ा मुकाबला है. शिकारीपाड़ा में जेएमएम प्रत्याशी आलोक सोरेन और भाजपा प्रत्याशी परितोष सोरेन आमने-सामने हैं. आलोक सोरेन वर्तमान सांसद नलिन सोरेन के बेटे हैं। नलिन सोरेन सात बार से शिकारीपाड़ा के विधायक रह चुके हैं.

 

07:28 AM

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: लातेहार में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी
लातेहार में कड़ी सुरक्षा के बीच पोस्टल बैलेट को मतगणना केंद्र पहुंचाया गया है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी, जिसके बाद अन्य मतों की गिनती शुरू होगी.

 

07:09 AM

Jharkhand Election Results 2024 LIVE: दुमका के 1117 बूथों में ईवीएम में दर्ज होगी मतों की गिनती
दुमका जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों दुमका, जामा, शिकारीपाड़ा और जरमुंडी के 1117 बूथों में ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू होगी. गिनती के लिए अलग-अलग स्थानों पर मतगणना कक्ष बनाए गए हैं. हर विधानसभा क्षेत्र में 14-14 टेबल लगाए जाएंगे और हर टेबल पर 3-3 कर्मचारी गिनती करेंगे. शिकारीपाड़ा विधानसभा की गिनती 19वें राउंड में पूरी होगी, दुमका की 21वें राउंड में जामा की.

 

06:49 AM

Jharkhand Election Result 2024 Live: गठबंधन जीत रहा 50 से 55 सीटें : गुलाम अहमद मीर
झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है. झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि उनका गठबंधन 50 से 55 सीटें जीतने जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता ने हेमंत सोरेन की सरकार पर भरोसा जताया है और इस बार भी वही सरकार बनेगी.

 

06:44 AM

Jharkhand Election Result 2024 Live: चक्रधरपुर सीट पर हुआ 68.61 प्रतिशत मतदान
चक्रधरपुर (एसटी) विधानसभा सीट पर इस बार 68.61 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल 2,08,581 पंजीकृत मतदाताओं में 1,43,104 ने अपने वोट डाले. इनमें 1,02,198 पुरुष, 1,06,376 महिलाएं और 7 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल थे. मतदान करने वालों में 68,580 पुरुष, 74,523 महिलाएं और 1 थर्ड जेंडर मतदाता ने हिस्सा लिया.

 

 

06:38 AM

Jharkhand Election Result 2024 Live: 9 बजे तक मिलेंगे पहले रुझान
रांची में झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज सामने आएंगे. मतगणना के लिए रांची के पंडरा कृषि बाजार में विशेष केंद्र बनाया गया है, जहां सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. झारखंड की राजनीति के लिए यह दिन बेहद अहम है, क्योंकि रांची लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली 7 विधानसभा सीटों के परिणाम राज्य की नई सरकार की तस्वीर साफ करेंगे.

 

06:15 AM

Jharkhand Election Result 2024 Live: लोहरदगा में 18 राउंड में पूरी होगी मतगणना  
लोहरदगा विधानसभा सीट की मतगणना कृषि बाजार समिति प्रांगण में होगी. इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी और वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव का मुकाबला एनडीए की नीरू शांति भगत से है. चुनाव में कुल 2,10,986 मतदाताओं ने अपने वोट डाले थे, जिनमें 1,10,326 महिला मतदाता शामिल हैं. मतगणना 18 राउंड में पूरी होगी. सुबह 8 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी.

 

06:13 AM

Jharkhand Election Result 2024 Live: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों का आज मतगणना के साथ होगा फैसला 
रांची में झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों का फैसला आज मतगणना के साथ होगा. रांची के पंडरा कृषि बाजार में बनाए गए मतगणना केंद्र पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. यहां रांची लोकसभा की 7 विधानसभा सीटों की गिनती होगी. गिनती की शुरुआत पोस्टल बैलट से होगी, जबकि ईवीएम की गिनती इसके बाद शुरू होगी. स्ट्रांग रूम की तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत कड़ी निगरानी रखी जा रही है. मतगणना के चलते शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं.

 

06:10 AM

Jharkhand Election Result 2024 Live: बोकारो विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती के लिए तैयार किए गए मतगणना हॉल
बोकारो में गोमिया, बेरमो और बोकारो विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती के लिए अलग-अलग मतगणना हॉल तैयार किए गए हैं. गोमिया और बेरमो के लिए 20-20 टेबल और बोकारो के लिए 25 टेबल लगाए गए हैं. पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए बोकारो में 12, चंदनकियारी में 7 और गोमिया व बेरमो में 8-8 टेबल लगाए गए हैं. पोस्टल बैलेट की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी, जबकि ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती सुबह 8:30 बजे से शुरू की जाएगी.

 

06:07 AM

Jharkhand Election Result 2024 Live: साहिबगंज जिले में 10 बजे तक आने लगेंगे रुझान
राजमहल में बीजेपी के अनंत ओझा और जेएमएम के एम.टी. राजा के बीच, बोरियो में बीजेपी के लोबीन हेमब्रम और जेएमएम के धनंजय सोरेन के बीच और बरहेट में जेएमएम के हेमंत सोरेन और बीजेपी के गेमलियन हेमब्रम के बीच सीधी टक्कर है. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. 8:30 बजे से ईवीएम की गिनती शुरू होगी और 10 बजे तक रुझान आने लगेंगे.

 

06:06 AM

Jharkhand Election Result 2024 Live: राजमहल में 20 और बोरियो में 18 तो बरहेट में 20 राउंड में होगी गिनती
साहिबगंज जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती के लिए लोहंडा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. राजमहल विधानसभा के लिए 20 टेबल पर 20 राउंड, बोरियो विधानसभा के लिए 20 टेबल पर 18 राउंड, और बरहेट विधानसभा के लिए 14 टेबल पर 20 राउंड में गिनती होगी. चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, जिसमें तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था शामिल है. केंद्र के भीतर सीआरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे, जबकि बाहर जिला पुलिस बल मौजूद होगा. पूरे परिसर में 70 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक कक्ष में तीन कैमरे शामिल हैं, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके.

 

 

06:02 AM

Jharkhand Election Result 2024 Live: रामगढ़ में सुबह 8 बजे से मतगणना केंद्र पर शुरू होगी वोटों की गिनती
रामगढ़ विधानसभा चुनाव 2024 के तहत 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से रामगढ़ महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती शुरू होगी. बड़कागांव सीट के लिए 20 टेबलों पर 23 राउंड और रामगढ़ सीट के लिए 20 टेबलों पर 20 राउंड में गिनती की जाएगी.

 

05:58 AM

Jharkhand Election Result 2024 Live: गढ़वा में कुल 23 राउंड में पूरी की जाएगी गिनती 
23 नवंबर को मुख्यालय स्थित बाजार समिति में गढ़वा विधानसभा (80) और भवनाथपुर विधानसभा (81) की वोटों की गिनती होगी. गढ़वा के लिए 20 और भवनाथपुर के लिए 22 टेबल लगाए जाएंगे. कुल 23 राउंड में गिनती पूरी की जाएगी. प्रवेश द्वार पर सख्त नियमों के साथ ही अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी. एसडीएम और उप निर्वाची पदाधिकारी ने सुरक्षा कर्मियों को कड़े निर्देश दिए हैं.

 

Trending news