Bhojpuri News: भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपनी बेहतरीन अदाकारी और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. दुनिया भर में उनके अनगिनत फैंस हैं. भोजपुरी क्वीन को इंस्टाग्राम (Instagram) पर करीब 6.4 मिलियन, फेसबुक (Facebook) पर करीब 96 लाख और यूट्यूब (Youtube) पर करीब 4.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं जो आए दिन एक्ट्रेस को ट्रोल करने से करने से पीछे नहीं रहते हैं. अब अक्षरा सिंह ने कुछ ऐसे ही यूट्यूबर्स (Youtubers) के खिलाफ महिला थाने में केस दर्ज कराया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें क्या है पूरा मामला ? 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने 6 यूट्यूबरों पर सोशल मीडिया के जरिए से अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया. साथ कुछ के मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं. इसमें से दो यूट्यूबरों के खिलाफ आईटी एक्ट (IT Act) सहित अन्य धाराओं के आधार पर केस दर्ज किया जा चुका है. जानकारी के अनुसार, महिला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.  


ये भी पढ़ें- नेपाल से लेकर अरब तक खेसारी ने मचाया धमाल, ऐसा गाना लांच किया कि 'पागल' हो गई पब्लिक


अक्षरा सिंह का गाना वीडियो घुंघरू धमाकेदार
बता दें कि 15 दिसंबर, 2023 दिन शुक्रवार को भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह का नया गाना घुंघरू रिलीज हुआ है, जिसे कुछ ही घंटों में लाखों लोग देख चुके हैं. इस म्यूजिक वीडियो (Music Video) में न सिर्फ वह देखने में हसीन लग रही हैं बल्कि जबरदस्त डांस से लोगों के दिल की धड़कनें बढ़ा दी हैं. 


सियासी पारी खेलेंगी अक्षरा सिंह!
भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री (Bhojpuri Cinema) में अपना सिक्का जमाने के बाद अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अब राजनीति में भी कदम रखने जा रही हैं. हाल ही में वह (Akshara Singh) प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (Jan Suraj Party) में शामिल हुई हैं.


ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म में डेब्यू करेगा खेसारी का बेटा, बेटी पहले मचा चुकी हैं धमाल