Bhojpuri Chhath Geet: `छठी मईया के महिमा अपार`, कल्पना पटवारी और रानी ने मांगा आशीर्वाद
Bhojpuri Chhath Geet: कल्पना पटवारी का यह भोजपुरी छठ गीत पारम्परिक छठ गीत है. इस गाने के बोल छठी मईया के महिमा अपार (Chhathi Maai Ke Mahima Apar) बहुत प्यारा लग रहा है.
Bhojpuri Chhath Geet: छठ का महापर्व न केवल उल्लास बढ़ाता है बल्कि पारिवारिक संबंधों को भी बढ़ावा देता है. इस उत्सव को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है भोजपुरी छठ गीत. क्योंकि यह भक्तिपूर्ण छठ पूजा गीतों की त्योहार हमेशा विशेष उत्सव रहते हैं. वहीं, जब छठ पूजा हो, तो भोजपुरी छठ गीत न (Bhojpuri Chhath Geet) बजे ऐसा हो नहीं सकता है.