Bhojpuri Bol Bum News Song: सावन का पवित्र महीना चल रहा है. बाबा की नगरी कांवड़िए बाबा के भजनों पर झूमते-नाचते जा रहे हैं. इस खास मौके के लिए भोजपुरी बोल बम गानों (Bhojpuri Bol Bum News Song) की धूम सुनाई दे रही है. भोले के भजन (Bhojpuri Bol Bum News Song) भोजपुरी के कलाकार हर दिन रिलीज कर रहे हैं. ये सिलसिला सावन का महीना शुरू होने के साथ ही हो गया है. भोजपुरी की स्टार महिला सिंगर शिल्पी राज का भी सावन का गाना खूब बज रहा है. आइए गाने के बारे में सबकुछ जानते हैं, क्योंकि गाने का बोल बहुत ही शानदार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING