Bhojpuri Movie Ladla 2 First Look Out: फिल्म `लाडला 2` का फर्स्ट लुक आउट, खेसारी लाल यादव दिखे भावुक!
Bhojpuri Movie Ladla 2 First Look Out: भोजपुरी फिल्म `लाडला 2` (Bhojpuri Movie Ladla 2 First Look Out) प्रेमांशु सिंह ने निर्देशित और अभय सिन्हा ने निर्माण किया है. इस फिल्म का ट्रेलर 14 अगस्त, 2023 को रिलीज किया जाएगा.
Bhojpuri Movie Ladla 2 First Look Out: भोजपुरी फिल्म 'लाडला 2' के निर्माताओं ने आगामी फिल्म का पहला लुक जारी कर दर्शकों के बीच उत्साह पैदा कर दिया है. फिल्म में गायक-अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और मेघाश्री मुख्य भूमिका में हैं. पोस्टर खेसारी लाल यादव भावुक दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के पोस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक फैमली वाली कहानी पर फिल्म होगी, क्योंकि अभिनेता (Khesari Lal Yadav) अपनी ऑनस्क्रीन मां को प्यार से गले लगाते हुए दिखाई दे रहे है. वहीं, पोस्टर में मेघाश्री (Meghashree) एक कॉलेज गर्ल के रूप में नजर आ रही हैं.
भोजपुरी फिल्म 'लाडला 2' (Bhojpuri Movie Ladla 2 First Look Out) प्रेमांशु सिंह ने निर्देशित और अभय सिन्हा ने निर्माण किया है. इस फिल्म का ट्रेलर 14 अगस्त, 2023 को रिलीज किया जाएगा. मेघाश्री को दिनेश लाल यादव के साथ फिल्म 'गोबरधन' में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है. यह मंजुल ठाकुर ने डायरेक्ट की थी और जयंत घोष ने इसका निर्माण किया है.
ये भी पढ़ें:'100 साल जीना है, तो ढोड़ी में चाय पीना है', मिल गया लंबी उम्र का फॉर्मूला!
बता दें कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की फिल्म संघर्ष 25 अगस्त हो सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले फिल्म संघर्ष 2 (Sangharsh 2) का 'मक्खन लगाई की ढक्कन लगाई' गाना रिलीज किया गया है. इस गाने को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. इस गाने को कृष्णा बेदर्दी (Krishna Bedardi) ने लिखा है, जबकि म्यूजिक भी इन्हीं ने दिया है.
ये भी पढ़ें:Sangharsh 2: 'मक्खन लगाई की ढक्कन'...भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 का गाना रिलीज
संघर्ष 2 (Bhojpuri Movie Sangharsh 2) का निर्माण रत्नाकर कुमार ने निवेदिता कुमार और कुलदीप श्रीवास्तव के साथ मिलकर किया है. इस भोजपुरी फिल्म को पराग पाटिल ने डायरेक्ट किया है. संघर्ष 2 (Bhojpuri Movie Sangharsh 2) में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ मेघाश्री (Megha Shree) और माही श्रीवास्तव अहम किरदार में हैं.