Bhojpuri News: अमिताभ बच्चन ने 2000 के दशक की शुरुआत में गंगा नामक एक भोजपुरी फिल्म में काम किया था. इस फिल्म को उनके मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत ने बनाया था. मनोज तिवारी ने एक इंटरव्यू में बताया कि अमिताभ ने बिना कोई पैसा लिए फिल्म की. मनोज ने कहा कि शूटिंग के आखिरी कुछ दिनों में उन्हें एक फोन आया, जहां बच्चन ने उनसे फिल्म में एक भूमिका निभाने के लिए कहा, इस तथ्य के बावजूद कि रवि किशन, जो भोजपुरी सिनेमा में एक बड़े स्टार थे. फिल्म में अभिनय कर रहे थे. उन्होंने हंसते हुए कहा, 'फिल्म तो बन गई, लेकिन उसे बेहतर कीमत पर बेचने के लिए अगर निर्माता मेरे पास आता है कि आप आएं और इसमें दो दिन काम करें तो इसमें अभिनेता की गलती कैसे हुई?'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मनोज तिवारी ने याद करते हुए कहा, 'अमिताभ बच्चन ने मुझे फोन किया था. यह मेरे लिए बहुत बड़ा दिन था. अमित जी ने मुझे फोन किया और कहा कि मनोज हमें दो दिन का समय दीजिए. इस फिल्म को उनके मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत प्रोड्यूस कर रहे थे. फिर मैंने सोचा कि अमिताभ बच्चन मुझे क्यों बुला रहे हैं? 10-12 दिनों तक मैं असमंजस में था, क्योंकि असल में यह मेरा सपना था कि मैं अमिताभ बच्चन से मिलूं और जब वह मेरे सामने खड़े थे तो मैं बस उन्हें ही देख रहा था.'


ये भी पढ़ें: Anara Gupta: गुलाबी बिकिनी में अनारा गुप्ता ने बिखेरा जलवा, फैन्स भर रहे आह...!


भोजपुरी एक्टर ने कहा कि यह बच्चन की महानता थी कि वह गंगा का हिस्सा बनने के लिए सहमत हुए, क्योंकि वह ऐसा अपने लिए नहीं, बल्कि सावंत के लिए कर रहे थे. वो भी इसके लिए बच्चन ने कोई पैसा नहीं लिया. उन्होंने कहा कि उस समय भोजपुरी फिल्में 1.5 करोड़ रुपये में बनती थीं और निर्माता इससे 7-10 करोड़ रुपये कमाते थे. बता दें कि गंगा में नगमा और हेमा मालिनी ने भी अभिनय किया था.