Bhojpuri Viral News : भोजपुरी गानों का क्रेज हमेशा से लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. भोजपुरी (Bhojpuri Viral News) के गाने पूरी दुनिया में सुने जाते है. अक्सर भोजपुरी गानों पर किसी न किसी का वीडियो डांस करते वायरल होता (Bhojpuri song Video Viral) रहता है, जो सोशल मीडिया पर में सनसनी मचा देते हैं. एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुंबई पुलिस का जवान जमकर भोजपुरी गाने पर डांस कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


'लगवा दीन्ही चोलिया के हुक राजा जी' पर डांस


दरअसल, भोजपुरी गाने पर सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उस वीडियो में डांस करने वाले श्ख्स का नाम अमोल कांबले है. जो मुंबई पुलिस के जावन हैं. वायरल वीडियो में अमोल कांबले (Mumbai Police cops dance on Bhojpuri song) को एक भोजपुरी गाने पर थिरकते हुए देखा गया. मुंबई पुलिस के इस जवान को भोजपुरी गायक अरविंद अकेला कल्लू की आवाज में गाए गए 'लगवा दीन्ही चोलिया के हुक राजा जी' पर परफेक्ट एक्सप्रेशन के साथ डांस करते देखा जा सकता है. बता दें कि जब वह ये रील बना रहे थे तो उसक उक्त उन्होंने वर्दी नहीं पहनी थी. अमोल कांबले रील बनाते समय सिविल कपड़ों में थे, वर्दी में नहीं.


ये भी पढ़ें :नए गाने 'हिला के नाच' पर पवन सिंह और कोमल सिंह का धमाकेदार डांस, देखें VIDEO


अमोल कांबले इंस्टाग्राम पेज से शेयर वीडियो


मुंबई पुलिस जावन का ये वीडियो अमोल कांबले इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है. इस पोस्ट को 72, 862 से अधिक बार देखा गया है. इस वीडियो पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिल रही है. कमेंट्स के जरिए लोग अमोल कांबले की प्रतिभा की खूब प्रशंसा कर रहे हैं. कई लोगों ने उनको अगली रील में डांस करने के लिए गाने के सुझाव दिया.



ये भी पढ़ें : Bhojpuri News : भोजपुरी की ये 5 हीरोइन, जिसकी पतली कमर ने मचाया बवाल!