गोल्डन हार, मैचिंग झुमके और रेड बॉर्डर वाली साड़ी में आम्रपाली दुबे ने बनाई रील, फैंस बोले- `परी लग रही हो`
`निरहुआ हिंदुस्तानी`, `राजा बाबू` और `आशिकी` में अपने काम के लिए मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने शुक्रवार को `बलमा बिहारवाला` ट्रैक पर लिप-सिंक करते हुए एक रील शेयर की. एक्ट्रेस अक्सर इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं.
'निरहुआ हिंदुस्तानी', 'राजा बाबू' और 'आशिकी' में अपने काम के लिए मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने शुक्रवार को 'बलमा बिहारवाला' ट्रैक पर लिप-सिंक करते हुए एक रील शेयर की.
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो, आम्रपाली जल्द ही प्रदीप पांडे और संचिता बनर्जी स्टारर 'कभी खुशी कभी गम' में दिखाई देंगी.
वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस ने जमकर तारीफ की, एक ने लिखा, 'परी की तरह दिख रहे हो'
रील वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बलमा बिहारवाला.'
वीडियो में आम्रपाली को रेड बॉर्डर की क्रीम कलर की साड़ी पहने हुए देखा जा सकता है, उन्होंने साथ में एक गोल्डन चोकर हार और मैचिंग झुमके पहने हुए हैं.
37 वर्षीय एक्ट्रेस अक्सर इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं. लेटेस्ट रील में वह खेसारी लाल यादव द्वारा गाए गाने 'बलमा बिहारवाला' पर लिप-सिंक करती नजर आ रही हैं.
इसके अलावा, उनके पास 'गबरू', 'वीर योद्धा महाबली' और 'निरहुआ चलल ससुराल 3' भी हैं.