भोजपुरी सिनेमा के स्टार कॉमेडियन आनंद मोहन का एक कॉमेडी वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि वह एक खटिया पर बैठे हुए खैनी बना रहे होते हैं और एक गाना गुनगुना रहे हैं. तभी वहां पर बीआईबी बिजेंद्र सिंह आते हैं और कहते हैं कि मुखिया जी प्रणाम. इसके बाद वह कहते हैं कि मुखिया जी नया साल मुबारक हो.
बीआईबी बिजेंद्र सिंह कहते हैं कि मुखिया जी कितना चंदा काट दी. इसके बाद आनंद मोहन कहते हैं कि जितना मन करे, काट दीजिए. हम कभी मना किए हैं. राजा का मन है. इसके बाद वह बीआईबी बिजेंद्र सिंह को एक कहानी सुनाते हैं.
आनंद मोहन कहते हैं कि एक बूढ़ा और बूढ़ी के बच्चे बाहर कमाते हैं और पैसे भेजते हैं. इस तरह से दोनों का खर्च चलता था. धीरे-धीरे बच्चे पैसे भेजना बंद कर देते हैं, लेकिन अब दोनों का जीवन कैसे चलेगा. वह बीआईबी बिजेंद्र से कहते है कि मया लागता. वह कहते हैं हां, लागता.
आनंद मोहन कॉमेडी वीडियो में कहते हैं कि नया साल धीर-धीरे आ रहा है. अब बूढ़ा और बूढ़ी कैसे नया साल मनाएंगे. इस पर नया साल के चंदा कैसे देंगे. वह किसी तरह से अपना जीवन काट रहे हैं.
इसके बाद वह कहते हैं दोनों से नया साल के चंदा मांगे वाला के चाही की कुछ पैसा दोनों के दे दी जाए. आनंद मोहन कहते हैं कि मानवता बस. इसके बाद वह कहते है कि मान लीजिए कि अगर तुम चंदा लेने वाली की जगह होते क्या करते?
आनंद मोहन बीआईबी बिजेंद्र सिंह से कहते हुए पैसे ले लेते हैं. इसके बाद दोनों के बीच बहस होती है. वह कहते हैं थैंक्यू. नया साल के चंदा के पैसे आप ले लिए, फिर पैसे को लेकर बहस हो जाता है. आपको यह वीडियो बीआईबी बिजेंद्र सिंह के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़