Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2583513
photoDetails0hindi

Anand Mohan: नया साल के चंदा ले रहे आनंद मोहन! देखिए तस्वीरें

भोजपुरी सिनेमा के स्टार कॉमेडियन आनंद मोहन का एक कॉमेडी वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि वह एक खटिया पर बैठे हुए खैनी बना रहे होते हैं और एक गाना गुनगुना रहे हैं. तभी वहां पर बीआईबी बिजेंद्र सिंह आते हैं और कहते हैं कि मुखिया जी प्रणाम.

स्टार कॉमेडियन आनंद मोहन

1/6
स्टार कॉमेडियन आनंद मोहन

भोजपुरी सिनेमा के स्टार कॉमेडियन आनंद मोहन का एक कॉमेडी वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि वह एक खटिया पर बैठे हुए खैनी बना रहे होते हैं और एक गाना गुनगुना रहे हैं. तभी वहां पर बीआईबी बिजेंद्र सिंह आते हैं और कहते हैं कि मुखिया जी प्रणाम. इसके बाद वह कहते हैं कि मुखिया जी नया साल मुबारक हो. 

बीआईबी बिजेंद्र सिंह को एक कहानी सुनाते हैं

2/6
बीआईबी बिजेंद्र सिंह को एक कहानी सुनाते हैं

बीआईबी बिजेंद्र सिंह कहते हैं कि मुखिया जी कितना चंदा काट दी. इसके बाद आनंद मोहन कहते हैं कि जितना मन करे, काट दीजिए. हम कभी मना किए हैं. राजा का मन है. इसके बाद वह बीआईबी बिजेंद्र सिंह को एक कहानी सुनाते हैं.

एक बूढ़ा और बूढ़ी

3/6
एक बूढ़ा और बूढ़ी

आनंद मोहन कहते हैं कि एक बूढ़ा और बूढ़ी के बच्चे बाहर कमाते हैं और पैसे भेजते हैं. इस तरह से दोनों का खर्च चलता था. धीरे-धीरे बच्चे पैसे भेजना बंद कर देते हैं, लेकिन अब दोनों का जीवन कैसे चलेगा. वह बीआईबी बिजेंद्र से कहते है कि मया लागता. वह कहते हैं हां, लागता.

वह किसी तरह से अपना जीवन काट रहे

4/6
वह किसी तरह से अपना जीवन काट रहे

आनंद मोहन कॉमेडी वीडियो में कहते हैं कि नया साल धीर-धीरे आ रहा है. अब बूढ़ा और बूढ़ी कैसे नया साल मनाएंगे. इस पर नया साल के चंदा कैसे देंगे. वह किसी तरह से अपना जीवन काट रहे हैं.

 

मान लीजिए कि अगर तुम चंदा लेने वाली की जगह होते क्या करते?

5/6
मान लीजिए कि अगर तुम चंदा लेने वाली की जगह होते क्या करते?

इसके बाद वह कहते हैं दोनों से नया साल के चंदा मांगे वाला के चाही की कुछ पैसा दोनों के दे दी जाए. आनंद मोहन कहते हैं कि मानवता बस. इसके बाद वह कहते है कि मान लीजिए कि अगर तुम चंदा लेने वाली की जगह होते क्या करते? 

बिजेंद्र सिंह से कहते हुए पैसे ले लेते हैं आनंद मोहन

6/6
बिजेंद्र सिंह से कहते हुए पैसे ले लेते हैं आनंद मोहन

आनंद मोहन बीआईबी बिजेंद्र सिंह से कहते हुए पैसे ले लेते हैं. इसके बाद दोनों के बीच बहस होती है. वह कहते हैं थैंक्यू. नया साल के चंदा के पैसे आप ले लिए, फिर पैसे को लेकर बहस हो जाता है. आपको यह वीडियो बीआईबी बिजेंद्र सिंह के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.