Akshara-Pawan Singh Controversy: बिन शादी प्रेग्नेंट हुईं अक्षरा सिंह? पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के आरोप पर एक्ट्रेस ने अब दिया जवाब

Akshara-Pawan Singh Controversy: भोजपुरी इंडस्ट्री के दो सबसे लोकप्रिय, मशहूर और विवादित जोड़ी की जब भी बात होती है, अक्षरा और पवन सिंह का नाम दिमाग में सबसे पहले आता है. एक समय था जब भोजपुरी फैंस को दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद आती थी. निजी जिंदगी में अक्षरा और पवन सिंह लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे, लेकिन कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए और पवन सिंह, ज्योति सिंह के साथ विवाह के बंधन में बंध गए. हाल में अक्षरा सिंह ने पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के आरोपी पर चुप्पी तोड़ते हुए, उन्हें जवाब दिया है. चलिए क्या है पूरा मामला हम आपके इसके बारे में बताते हैं.

1/8

ज्योति का अक्षरा पर आरोप

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अक्षरा सिंह पर आरोप लगाया था कि अक्षरा का पवन सिंह की शादी होने के बाद भी उनके साथ अफेयर था. वो उनके टच में थी. इसके साथ की ज्योति सिंह ने अक्षरा पर आरोप लगाया कि अक्षरा प्रेगनेंट हो गई थी, उसने ऑबोशन कराया था. 

 

2/8

आरोपों पर अक्षरा ने तोड़ी चुप्पी

इन सभी आरोपों पर अक्षरा सिंह ने अब अपनी चुप्पी तोड़ते हुए दुख जताया है और कहा कि मैंने इतने समय तक चुप्पी सिर्फ और सिर्फ संवेदनशीलता के कारण रखी थी. उन्होंने कहा मैं इतने समय तक चुप थी क्योंकि यह एक लड़की के जीवन की बात थी. वो भी तब जब उनकी शादी हो रही थी, लेकिन आज भी जब सवाल उठ रहे हैं, तो जवाब देना जरूरी है. 

 

3/8

ज्योति सिंह ने किया था कॉल

अक्षरा ने बताया कि पवन सिंह के साथ तलाक की कार्यवाही के दौरान ज्योति सिंह ने उन्हें कॉल किया था. मदद मांगी थी और पूछा था कि क्या मैं कोर्ट में पवन सिंह के खिलाफ गवाही दूंगी. अक्षरा ने आगे कहा कि उन्हें ज्योति सिंह से सहानुभूति है. मैं उनका दर्द समझती हूं कि उन्होंने क्या-क्या सहा है. 

 

4/8

पवन सिंह के साथ नहीं है कोई संपर्क

इसके साथ ही अक्षरा ने बताया कि उनका और ज्योति सिंह के बीच हुई बात लीक हो गई थी, लेकिन साल 2018 के बाद उनका पवन सिंह के साथ कोई संपर्क नहीं था. 

 

5/8

दावों में नहीं है कोई सच्चाई

ज्योति सिंह के लगाए आरोप पर अक्षरा ने कहा कि मुझे प्रेग्नेंट होने के आरोप से बहुत दुख हुआ था, मैं आपकी स्थिति समझती हूं लेकिन आप न्याय की उम्मीद में एक लड़की पर आरोप लगा रही हैं. अक्षरा ने कहा ज्योति सिंह के इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है. 

 

6/8

शर्मिंदगी का सामना

अक्षरा ने बताया उन्हें ऐसे आरोपों के कारण कई बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, लेकिन अपने लोगों के द्वारा उन्हें सलाह दी गई कि वह लोगों की धारणा के बारे में चिंता ना करे, हर किसी के नजर में बेदाग बने रहना असंभव है. 

 

7/8

पिता का सपोर्ट और सहारा

अक्षरा ने कहा आप सोचिए ऐसे आरोपों को लेकर मेरे पिता से पूछताछ की गई, उन्हें कैसा लगा होगा, कितनी शर्मिंदगी उठानी पड़ी होगी. हालांकि, मेरे पिता के सपोर्ट और सहारा ने मुझे मुश्किल परिस्थितियों से निकलने में मदद किया. मेरे पिता हमेशा मेरे साथ खड़े रहें. 

 

8/8

अक्षरा ने ज्योति सिंह लेकर जताई सहानुभूति

अक्षरा सिंह ने ज्योति सिंह के लगाए आरोपों पर दुख तो जताया, लेकिन उन्होंने उनके साथ सहानुभूति भी जाहिर की. उन्होंने कहा वो भी एक महिला है, हम क्या कह सकते हैं. मैं समझ सकती हूं उनके ऊपर क्या बीत रही होगी, वो किस मुश्किल परिस्थिति से गुजर रही होंगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link