Bhojpuri Actress: टीआरपी क्वीन संजना पांडेय का नया रिकॉर्ड, सबको पछाड़ते हुए फिर से बनी नम्बर 1

Bhojpuri Actress Sanjana Pandey: कहते हैं कि ऊपर वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है. आजकल टीआरपी के मामले में भी ऊपरवाला अभिनेत्री संजना पांडेय पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान हैं. संजना की एक से बढ़कर एक फिल्मों की हाई होती जा रही टीआरपी तो यही बात साबित कर रही है.

1/6

हमेशा लाइम लाइट और ज्यादा तड़क भड़क से दूर रहकर बेहतरीन कन्टेन्ट चुनकर उसपर फिल्में करने वाली अभिनेत्री संजना पाण्डेय ने अपने दम पर इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. आज वो टीआरपी के आंकड़ों में सर्वश्रेष्ठ मुकाम पर विराजमान हैं.

2/6

अभिनेत्री संजना पांडेय बिहार के गोपालगंज की रहने वाली हैं. मनोरंजन जगत में अपना सिक्का जमाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन कभी उन्होंने हार नहीं मानी. यही वजह है कि वह आज लाखों लोगों के दिल पर राज करती हैं. 

3/6

संजना पाण्डेय की फिल्म 'बहु रानी सास महारानी' इस सप्ताह की जारी टीआरपी सूची में नम्बर 1 पर काबिज रही है. वहीं दूसरे नम्बर पर फिल्म वैष्णवी रही. 

 

4/6

संजना पाण्डेय की हाई टीआरपी वाली फिल्म 'बहु रानी सास महारानी' 2023 की फर्स्ट टेलीकास्ट हुई किसी फिल्म की सबसे हाई टीआरपी वाली फिल्म रही थी

 

5/6

इसके ठीक दो सप्ताह पहले आई फिल्म 'सेनुर' ने भी सबका रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया मील का पत्थर गाड़ दिया था जो कि अभी तक के रिकॉर्ड में एक बड़ा मुकाम है.उसके बाद आई फिल्म 'कॉरपोरेट बहु' ने तो टेलीविजन इंडस्ट्री में तहलका ही मचा दिया था. 

 

6/6

संजना पांडेय ने अमूमन किसी बड़े स्टार के साथ काम नहीं किया है, लेकिन उनकी लगभग सभी फिल्में फैंस को काफी पसंद आती हैं. यही वजह की वह टीआरपी के मामले में हमेशा नंबर 1 पर बनी रहती हैं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link