महिमा गुप्ता ने म्यूजिक वीडियो 'धीरे धीरे नाच तू' में अपनी अदाओं और डांस से दर्शकों को दीवाना बना दिया है. महिमा, जो पेशे से मॉडल भी हैं, मुंबई में रहती हैं और सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं.
भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक और धमाकेदार एंट्री हुई है. सुपरहिट गाना धीरे धीरे नाच तू' ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस गाने की खासियत सिर्फ इसके बोल या म्यूजिक नहीं हैं, बल्कि इसमें नजर आने वाली अभिनेत्री महिमा गुप्ता की खूबसूरती और अदाएं हैं, जो इस गाने को खास बना रही हैं.
महिमा गुप्ता इस गाने के म्यूजिक वीडियो में अपने आकर्षक डांस मूव्स और ग्लैमरस लुक से सिंगर नीलकमल सिंह का दिल जीत रही हैं. गाने में महिमा का अंदाज ऐसा है कि वह गाने में अपनी हर झलक से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं.
महिमा गुप्ता मुंबई में रहती हैं और पेशे से मॉडल हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 2.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उनकी खूबसूरती और स्टाइल के कायल हैं. उनके प्रोफाइल पर उनके फोटोशूट की तस्वीरें देखकर फैंस उनकी तारीफ किए बिना नहीं रहते.
गाने की बात करें तो इसे नीलकमल सिंह ने गाया है. यह गाना पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के 'स्लोली स्लोली' की तर्ज पर तैयार किया गया है, लेकिन इसमें भोजपुरी का तड़का दिया गया है. गाने को 'टी-सीरीज हमार भोजपुरी' चैनल पर रिलीज किया गया है, जहां इसे अब तक 89 लाख से ज्यादा बार देखा गया है.
गाने के बोल धीरज बबुआन ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक शुभम राज ने कंपोज किया है. म्यूजिक वीडियो को सुमित कुमार ने डायरेक्ट और कोरियोग्राफ किया है. वीडियो का प्रोडक्शन ग्रैंड है, जो इसे बॉलीवुड और पंजाबी गानों की प्रोडक्शन क्वालिटी के बराबर ले जाता है.
गाने में महिमा गुप्ता और नीलकमल सिंह की केमिस्ट्री भी देखने लायक है. महिमा की सुंदरता और नीलकमल का स्वैग इस गाने को और भी खास बना देते हैं. गाने का संदेश है कि बाली उम्र में जिंदगी का मजा धीरे-धीरे लेना चाहिए.
महिमा गुप्ता के फैंस गाने को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनकी खूबसूरती और डांस ने न केवल भोजपुरी दर्शकों बल्कि अन्य भाषाओं के दर्शकों को भी प्रभावित किया है. फैंस गाने के कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
महिमा के इस गाने ने उन्हें भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक नई पहचान दी है. उनके डांस और एक्सप्रेशंस ने यह साबित कर दिया है कि वह इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलने वाली हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़